advertisement
कोरोना की दूसरी लहर का केंद्र बना महाराष्ट्र अब संभलता नजर आ रहा है. कोरोना मरीजों के आकड़े धीरे धीरे घट रहे है. मुंबई मॉडल से लेकर कोरोना के फिसलते आकड़ों का श्रेय लेने से मुख्यमंत्री और सरकारी बाबू बिल्कुल नहीं चूक रहे, लेकिन साल भर से कोरोना की युद्धभूमि पर डटे डॉक्टर्स, नर्सेस और हेल्थ वर्कर्स आज भी मूलभूत मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है. मुंबई में पिछले एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हेल्थ वर्कर्स अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, सरकार से आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा.
9 मई को मुंबई के गोरेगांव इलाके में नेस्को कोविड जंबो सेंटर में अचानक सुबह 9 बजे हेल्थ स्टाफ कर्मचारियों ने फ्लैश स्ट्राइक कर दिया. करीब 200 से 250 नर्सेस और वार्ड बॉय ने काम बंद कर दिया. कई घंटों तक चले इस आंदोलन ने बीएमसी प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. लेकिन लगातार बातचीत के बाद दोपहर 3 बजे कर्मचारियों ने आंदोलन को स्थगित किया.
महाराष्ट्र के कई जिलों से आई नर्सेस पिछले एक साल से कोविड ड्यूटी कर रही है. उनकी रहने और खाने की व्यवस्थाओं को लेकर वे लगातार अपने वरिष्ठों को शिकायत कर रही थी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर आखिर उन्हें आंदोलन का हथियार उठना पड़ा. नाम न बताने के शर्त पर एक नर्स ने बताया,
साथ ही रहने की समस्या पर दूसरी नर्स ने बताया, “गोरेगांव की एक झाली बिल्डिंग के एक फ्लैट में 6 से 7 लोगों को रहने पर मजबूर किया जाता है. हम इतनी कम जगह में गुजारा कर भी रहे थे कि हमें अचानक किसी दूसरी जगह एक स्कूल में शिफ्ट करने की बात पता चली. वहां से कोविड सेंटर काफी दूर है और आसपास खाने की सुविधा नहीं. ऐसे में देर रात ड्यूटी के बाद हमें काफी परेशानियां होती हैं.”
लेकिन बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकानी की मध्यस्था के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा. आखिर शाम तक सभी हेल्थ स्टाफ वर्कर्स ने काम शुरू किया और एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई.
वहीं, मुंबई के बीएमसी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी ‘BMC Betrayed Us’ नाम की ऑनलाइन मुहिम चलाई. 7 मई को बीएमसी अस्पतालों में काम कर रहे पीजी ग्रेज्युएट डॉक्टरों ने ये संदेश प्लेकार्ड पर दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर किए, लेकिन मरीजों को तकलीफ न हो इसलिए अपना काम जारी रखा.
डॉक्टर्स संघटन मार्ड के मुंबई अध्यक्ष अक्षय यादव ने नाराजी जताते हुए कहा, "जब बीएमसी के काम की पूरे देश मे चर्चा हो रही है तो प्रशासन और नेता वाहवाही ले रहे है, लेकिन जब कोई काम गलत होता है तो सारा ठीकरा हम डॉक्टर्स और हेल्थ स्टाफ पर मढ़ा जाता है. असाधारण परिस्थितियों में काम कर रहे इन कर्मचारियों का कहीं जिक्र भी न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है."
बात दें कि इस मुहिम में किसी भी रेजिडेंट डॉक्टर ने अपना काम बंद नही किया. इन हेल्थ वर्कर्स की मेहनत की वजह से महाराष्ट्र में कोरोना आकड़े अब 50 हजार से कम करने में सफलता मिली है. साथ ही मुंबई का आंकड़ा 11 हजार से अब 2 हजार से कम तक पहुंच गया है. ऐसे में महाराष्ट्र का डंका पूरे देश मे बज जा रहा है, लेकिन इन हेल्थ वर्कर्स की समस्याओं को सुलझाने में सरकार नाकाम होती दिख रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)