advertisement
ये शब्द थे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर के. ये फिल्म धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले बनी है.
कश्मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से पाकिस्तान से रिश्ते तेजी से खराब हुए हैं. लेकिन फिल्म तो काफी पहले से बन रही थी. कास्टिंग तकरीबन एक साल पहले हुई होगी. ऐसे में करण जौहर और उनकी टीम को ये कैसे पता हो सकता था कि फिल्म की रिलीज के वक्त पाकिस्तान से रिश्ते इतने खराब हो जाएंगे.
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोशिएसन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं..
पढ़िए - महाराष्ट्र में फिल्म रिलीज नहीं होने से होगा धर्मा प्रॉडक्शंस को होगा कितना नुकसान
पाक कलाकारों पर राजनीति करके आईएमपीपीए और मनसे को अच्छा मीडिया कवरेज मिलता है. लेकिन क्या इस राजनीति की वजह से ये ठीक होगा कि 300 लोगों की कम से कम दो साल की मेहनत पर पानी फिर जाए?
क्या ये ठीक है कि दो सालों से मेहनत कर रहे फिल्म निर्माता करण जौहर को इस राजनीति की वजह से 300 लोगों के लिए खुद को सरेंडर करना पड़े?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Oct 2016,07:51 PM IST