ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ऐ दिल है मुश्किल’: मुंबई पुलिस की शरण में करन जौहर एंड टीम

एमएनएस की धमकी- सिंगल स्क्रीन पर नहीं रिलीज होने देंगे फिल्म, मल्टीप्लेक्स में की तो तोड़ देंगे शीशे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को रिलीज करने पर मल्टीप्लेक्स में तोड़फोड़ करने की धमकी दी है.

धमकी के बाद फिल्म निर्माता करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की टीम ने फिल्मकार मुकेश भट्ट के साथ मुंबई पुलिस आयुक्त दत्तारे पद्दालसिकर और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) देवेन भारती से मुलाकात कर थिएटरों के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की. फिल्म जल्द ही बडे पर्दे पर प्रदर्शित होने वाली है. मुकेश भट्ट ‘फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूजर गिल्ड ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष हैं.

‘ऐ दिल है मुश्किल’ से क्यों परेशान है MNS

करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है, जिनको लेकर यह पूरा विवाद है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कहा है कि वह करन जौहर की फिल्म के खिलाफ अपना विरोध और तेज करेंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं. एमएनएस ने फिल्म दिखाए जाने पर थिएटरों में तोड़फोड़ करने की धमकी भी दी है.

एमएनएस ने कहा है कि सिंगल स्क्रीन थिएटरों ने करन जौहर की फिल्म रिलीज न करने का पहले ही ऐलान कर दिया है, लेकिन मल्टीप्लेक्स ऑपरेटरों की ओर से ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है.

हम राज्य भर में फिल्म रिलीज किए जाने का विरोध करेंगे. अगर किसी भी मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर ने फिल्म प्रदर्शित करने की हिम्मत की तो वे याद रखें की उनके मल्टीप्लेक्स ग्लास की मंहगी शीटों से सजे हैं.
अमय खोपकर, नेता एमएनएस

उरी आतंकी हमले के बाद से ही एमएनएस और अन्य पार्टियां उन सभी फिल्मों का विरोध कर रही हैं जिनमें पाकिस्तानी कलाकार हैं. एमएनएस नेता अमे खोपकर ने धमकी देते हुए कहा है कि, पार्टी पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने और उन्हें बढ़ावा देने का समर्थन नहीं करती, इसलिए ऐसी फिल्मों का विरोध जारी रहेगा.

फिल्म रिलीज न होने पर करोड़ों का नुकसान?

सिर्फ मुंबई शहर में ही फिल्म की रिलीज रोके जाने से फिल्म निर्माताओं को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा. एक आंकलन के तौर पर नजर डालें तो बीती 6 जुलाई को रिलीज हुई बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने अकेले मुंबई शहर से तकरीबन 86 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अगर एमएनएस 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज पर मुंबई में रोक लगाने में कामयाब हो जाती है तो फिल्म के निर्माता करन जौहर को भारी नुकसान हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×