advertisement
Ajay Devgn turns 55: सिंघम स्टार अजय देवगन आज 55 साल के हो चुके हैं. अजय स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे हैं. साल 1991 में अजय ने 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वो अब तक 122 फिल्में कर चुके हैं और उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है. अपने 32 साल के करियर में अजय देवगन ने कॉमेडी से लेकर एक्शन तक हर किरदार में दर्शकों को दीवाना बनाया है. 2 अप्रैल यानी आज, हम अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर उनके आने वाली फिल्मों और उनकी कमाई पर नजर डालते हैं.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की नेटवर्थ 427 करोड़ है जिसमें अधिकांश कमाई उनकी फिल्मों के जरिए हुई है. उनके पास प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्समेंट भी है जिसके जरिए भी उनकी कमाई होती है.
अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत साल 2000 में की थी. वो भारत के पहले एक्टर हैं जिन्होंने VFX स्टूडियो की शुरुआत की.
अजय देवगन को हाल ही में विकास बहल द्वारा निर्देशित शैतान में देखा गया था. इस थ्रिलर फिल्म में आर माधवन भी नजर आए थे. अजय इस साल कई धमाकेदार फिल्में देने वाले हैं.
मैदान: अजय देवगन अब स्पोर्ट्स ड्रामा पीरियड फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे. 'मैदान' 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
औरों में कहां दम था: अजय अपनी फिल्म नीरज पांडे के साथ कर रहे हैं. फिल्म का नाम 'औरों में कहां दम था' नाम है. 26 अप्रैल को यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सिंघम अगेन : अजय एक बार फिर से रोहित शेट्टी की फिल्म "सिंघम अगेन" में नजर आएंगे जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी हैं. फिल्म की रिलीज की तारीख अभी सामने नहीं आई है.
रेड 2: अजय रेड 2 के साथ एक बार फिर साल के अंत में धमाल करेंगे. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं और इस साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)