Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अजय देवगन के हिंदी को राष्ट्रभाषा बताने पर ट्विटर यूजर्स ने लगा दी क्लास

अजय देवगन के हिंदी को राष्ट्रभाषा बताने पर ट्विटर यूजर्स ने लगा दी क्लास

एक ट्विटर यूजर ने कहा अजय देवगन मेरे पंसदीदा एक्टर हैं लेकिन इस बार वह गलत हैं

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>हिंदी विवादः किच्चा सुदीप- हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं, अजय देवगन बोले-हमेशा रहेगी</p></div>
i

हिंदी विवादः किच्चा सुदीप- हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं, अजय देवगन बोले-हमेशा रहेगी

फोटो- Twitter

advertisement

अजय देवगन(Ajay Devgn) इन दिनों अपनी आनी वाली फिल्म 'रनवे 34 ' के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं. लेकिन इस बीच अजय देवगन ने साउथ एक्टर किच्चा सुदीप पर हिंदी भाषा को लेकर हमला बोला है. साउथ फिल्मों के बढ़ते दबदबे के बीच बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो दिग्गज भाषा पर भिड़ गए. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान किच्चा सुदीप ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. जिसके जवाब में अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. इस बीच, कुछ ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं चलिए जानते हैं उनकी क्या राय है इस मुद्दे पर

अंकुश नाम के एक यूजर ने लिखा, अजय देवगन मेरे पंसदीदा एक्टर हैं लेकिन इस बार वह गलत हैं और मैं उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा. वह अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करने के लिए विवाद पैदा कर रहे हैं. हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं हैं.

एक और अन्य यूजर ने लिखा, अजय देवगन, आपको किसने बताया हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है ?? यह सिर्फ आधिकारिक भाषाओं में से एक है. कृपया तथ्यों को ठीक करें हिंदी सिर्फ इसलिए थोपी जा रही है, ताकि वे पूरे भारत को यूपी और बिहार की तरह हिंदी गढ़ बना सकें. इस थोपने के पीछे एक एजेंडा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमरनाथ नाम के एक यूजर ने लिखा, हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में समर्थन देने का अजय देवगन का संदेश आज बॉलीवुड हलकों में व्याप्त गहरे दर्द से शुरू हो गया है. वे #RRR और #KGF2 की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं. इन 2 फिल्मों ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जफैर नाम के एक यूजर ने लिखा, नकली राष्ट्रवादी बनने की कोशिश में आदमी के दिमाग़ का ढक्कन बंद हो जाता है. अब इन पान मसाले वाले भाईसाहब को देख लीजिये इन्हें लगता है हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है. जबकि भारत के संविधान में ऐसा कहीं उल्लिखित नहीं है. हिंदी केवल राजभाषा है राष्ट्रभाषा नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT