advertisement
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया उनकी प्राइवेट तस्वीर खींचकर शेयर करने पर नाराजगी जताई है, उन्होंने उन लोगों के लिए गुस्सा जाहिर किया जो बिना परमिशन तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. अब आलिया के सपोर्ट में कई सेलेब्स आ गए हैं. करण जौहर, अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, स्वरा भास्कर और अर्जुन कपूर ने आलिया के सपोर्ट में पोस्ट भी शेयर किए हैं और लाइन क्रॉस करने के लिए पैपराजी की आलोचना भी की.
दरअसल, आलिया भट्ट की कुछ प्राइवेट तस्वीरें ई-टाइम्स के दो लोगों ने चोरी-छिपे कैमरे में कैद कर ली. ये तस्वीरें तब की हैं, जब वो अपने घर के लिविंग रूम में बैठी हुई थी. इस बात से गुस्साई आलिया ने इंस्टाग्राम पर ई-टाइम्स की जमकर क्लास लगाई.
आलिया ने तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की और साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘
आलिया ने इस पोस्ट पर मुंबई पुलिस को भी टैग किया है. वहीं अब इस वाकये पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने आलिया को सपोर्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
आलिया के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा कि
जान्हवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया कि कैसे उन्हें भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा जब मीडिया पोर्टल ने जिम के अंदर वर्कआउट करते समय कांच के दरवाजे से क्लिक की गई तस्वीरों को अपने साइट पर शेयर किया था .
जान्हवी कपूर ने लिखा- कुछ जगहें प्राइवेट होती हैं, कम से कम वहां तो ये हरकतें नहीं करनी चाहिए. मैं समझती हूं कि ये आपके काम का हिस्सा है पर आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं. हम पब्लिक फिगर हैं, आपका भी अपना काम है, पर ये नहीं कि आप कहीं पर भी हमें शूट करने लगें. बिना सहमति के अगर आप किसी के प्राइवेट स्पेस में आकर दखल अंदाजी इस तरह करते हैं तो यह गलत है.
आलिया के इस पोस्ट के बाद करण जौहर ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा- 'प्राइवेसी के इस डिस्गस्टिंग इनवेजन का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हर कोई हमेशा मीडिया और पैपराजी के लिए होता है और हमेशा मिलनसार होता है. लेकिन एक लिमिट होनी चाहिए. ये किसी के अपने घरों में सेफ महसूस करने के अधिकार के बारे में है. ये एक्टर्स या फेमस सेलेब्स के बारे में नहीं है. ये बेसिक ह्यूमन राइट्स है!'
अर्जुन कपूर ने भी आलिया की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि,
वहीं, स्वरा भास्कर ने भी आलिया की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ये शर्मनाक है और आलिया भट्ट की निजता का ये आपराधिक उल्लंघन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)