Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Alia Bhatt ने कहा-करियर के पीक पर मां बनने से काम पर असर पड़े तो मुझे परवाह नहीं

Alia Bhatt ने कहा-करियर के पीक पर मां बनने से काम पर असर पड़े तो मुझे परवाह नहीं

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर, 2022 को अपने जीवन में बेटी का स्वागत किया था और उसका नाम राहा रखा.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>आलिया भट्ट ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ और फैसलों को लेकर बात की.</p></div>
i

आलिया भट्ट ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ और फैसलों को लेकर बात की.

(फोटोः इंस्टाग्राम/आलिया भट्ट)

advertisement

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए साल 2022 खुशियों से भरा रहा. आलिया (Alia) ने साल 2022 में रणबीर कपूर (Rambir Kapoor) संग शादी की और फिर एक प्यारी-सी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) को जन्म दिया. इतना ही नहीं, इस साल आलिया ने 'ब्रह्मास्त्र',  'RRR', 'डार्लिंग्स' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी. बता दें कि आलिया ने हाल ही में अपने जीवन के फैसलों के बारे में बात की है. इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि, "उन्हें करियर के पीक पर बेटी राहा को जन्म देने का कोई अफसोस नहीं है. "

कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर 14 अप्रैल, 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. मुंबई के वास्तु अपार्टमेंट में कपल ने शादी रचाई थी. वहीं शादी के दो महीने बाद इस कपल ने आधिकारिक तौर पर आलिया के प्रेग्नेंट होने की खबर की घोषणा की. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 6 नवंबर, 2022 को अपने जीवन में बेटी का स्वागत किया था और उसका नाम राहा रखा.

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने पर्सनल लाइफ और फैसलों को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि वह अपने काम और पर्सनल चीजों में फैसला करने के लिए सिर्फ अपने दिल की सुनती हैं. "जीवन में सही या गलत नहीं है, मेरे लिए जो काम करता है वह किसी और के लिए काम नहीं कर सकता है. मैं हमेशा से ऐसी इंसान रही हूं जो अपने दिल की सुनती है. आप जिंदगी भर को प्लान नहीं कर सकते, आपको बस उस रास्ते पर चलना होता है. चाहे वो फिल्म हों या कुछ और, मैंने हमेशा अपने दिल को फैसला करने दिया.''

हां, अपने करियर के पीक पर मैंने शादी करने और बच्चा पैदा करने का फैसला किया था, लेकिन कौन कहता है कि शादी या मां बनने से मेरे काम में कोई बदलाव आएगा? भले ही ऐसा हो, तो मुझे परवाह नहीं है. मुझे पता था कि जीवन में, मुझे बच्चा पैदा करने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा. ये स्वाभाविक है. ये मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है. मैं इससे पहले कभी इतनी ज्यादा खुश नहीं रही हूं.
आलिया भट्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आगे आलिया ने बॉम्बे टाइम्स से कहा कि, "एक मां के रूप में हर पल ज्यादा पूरा होता है, साथ ही, मैं एक एक्टर के रूप में खुद पर विश्वास करती हूं. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, अच्छे एक्टर हैं और अगर लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं, तो आपके पास काम आएगा और अगर काम आपके पास न आए, तो ठीक है. शायद ये आपका समय नहीं है, मैं कोई ऐसी इंसान नहीं हूं जो इसके बारे में बहुत ज्यादा जोर देती है. मैं अपने काम को बहुत महत्व देती हूं, लेकिन मैं इसके अलावा अपने लाइफ को भी जरूरी मानती हूं और मैं दोनों के बीच बैलेंस बनाना चाहती हूं. दिल में जो आता है वो करो..."

बता दें कि आलिया भट्ट अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आने वाली है. इस फिल्म में आलिया के अलावा एक्ट्रेस गैल गैडोट और एक्टर जेमी डोर्नन लीड रोल में है. जो साल 2023 में ओटीटी पर रिलीज होगी. इसके अलावा आलिया करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ और जोया अख्तर की  'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT