ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में आलिया के नाम होगा 2022, गंगूबाई के बाद इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका

आलिया भट्ट इस साल कई और फिल्मों में भी नजर आएंगी. इसी महीने उनकी अगली फिल्म 'RRR' रिलीज होने जा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इसी मंगलवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाया. बॉलीवुड सेलेब्रिटिज से लेकर फैंस तक आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. आलिया के लिए ये दिन बेहद खास रहा. हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और हिट रही. दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों ने उनकी एक्टिंग की दिल खोलकर तारीफ की है. साथ ही फिल्म को भी बेहतरीन बताया है. आलिया की अगली फिल्म RRR और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) है जिसमें वो अहम रोल में नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन फिल्मों में आएंगी नजर

आलिया भट्ट इस साल कई और फिल्मों में भी नजर आएंगी. इसी महीने उनकी अगली फिल्म 'RRR' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के साथ आलिया तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार हैं. 'RRR' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. आलिया इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार रामचरण और जूनियर NTR के साथ दिखेंगी. जिसका नया गाना आलिया के बर्थडे से एक दिन पहले रिलीज किया गया है.

आलिया के फैंस को ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में वो अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इसके साथ ही उनका एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है. फिल्म से आलिया का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. आलिया ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू मी. आप लोगों के लिए ईशा से मिलने का इससे बेहतर दिन और बेहतर तरीका नहीं हो सकता था. अयान मेरे वंडर बॉय. आई लव यू. थैंक्यू."

इन फिल्मों के अलावा आलिया बॉलीवुड की कई और फिल्मों में भी दिखेंगी. डार्लिंग्स, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग अभी जारी है. इसके साथ ही Heart of Stone से आलिया हॉलीवुड में भी डेब्यू करेंगी.

आलिया का बॉलीवुड का सफर

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मौजूदा वक्त की टॉप बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शुमार हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत आलिया अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. तो डायरेक्टर्स की भी पहली पसंद हैं.

आलिया ने साल 1999 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म संघर्ष से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बतौर अभिनेत्री उन्हें पहला ब्रेक मिला.

आलिया ने अब तक 4 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई दूसरे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं.

हाल ही रिलीज आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) जबरदस्त हिट रही. लोगों को आलिया की एक्टिंग खूब पसंद आई.

शादी को लेकर चर्चाएं

आलिया भट्ट अपनी लव लाइफ को लेकर भी खासी चर्चा में रहती हैं. बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ उनकी शादी की चर्चाएं आए दिन होती रहती हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया इस साल रणबीर के साथ शादी रचा लेंगी. हालांकि तक इस मामले में आलिया और रणबीर चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उन दोनों की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं.

आलिया से जुड़ी रोचक बातें

  • आलिया भारत में वोट नहीं कर सकती हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. इसी वजह से आलिया ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.

  • आलिया की नानी जर्मन हैं और नाना कश्मीरी पंडित. आलिया के जन्म के वक्त सोनी राजदान यूके अपनी मम्मी के पास चली गई थीं और वहीं आलिया भट्ट का जन्म वहां हुआ था.

  • 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए आलिया ने 400 से 500 लड़कियों के साथ ऑडिशन दिया था और सेलेक्ट होने के बाद लगभग 16 किलो वजन कम किया था.

  • साल 2017 में आलिया भट्ट फोर्ब्स एशिया की 30 अंडर 30 सूची में भी शामिल हो चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×