Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amrapali Dubey की नई फिल्म 'दाग एगो लांछन' का फर्स्ट लुक रिलीज

Amrapali Dubey की नई फिल्म 'दाग एगो लांछन' का फर्स्ट लुक रिलीज

Daag Ego Lanchan: इस फिल्म में आम्रपाली के साथ रितेश पांडेय और विक्रांत सिंह राजपूत भी हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amrapali Dubey की नई फिल्म 'दाग एगो लांछन' का फर्स्ट लुक रिलीज</p></div>
i

Amrapali Dubey की नई फिल्म 'दाग एगो लांछन' का फर्स्ट लुक रिलीज

(फोटो: क्विंट)

advertisement

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की नई फिल्म 'दाग एगो लांछन' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. सामाजिक और पारिवारिक मुद्दे पर बन रही इस फिल्म में आम्रपाली के साथ भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) हैं.

प्रेगनेंट महिला के किरदार में आम्रपाली

फिल्म के फर्स्ट लुक में आम्रपाली प्रेगनेंट महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं पोस्टर के दोनों तरफ दोनों अभिनेताओं की तस्वीर है. फिल्म का पोस्टर एक तरफ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली है, तो इस देखकर कुछ सवाल भी मन में आते हैं. हालांकि, उन सवालों का जवाब तो फिल्म देखकर ही मिलेगा. लेकिन फिल्म के फर्स्ट लुक ने दर्शकों की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है.

बीते दिनों आम्रपाली दुबे अचानक उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रेग्नेंसी वाली तस्वीर शेयर की थी. यह तस्वीर काफी वायरल हुआ था, जिसमें आम्रपाली काली सलवार सूट में नजर आई थीं. उसी तस्वीर के साथ फिल्म 'दाग एगो लांछन' का फर्स्ट लुक आउट किया गया है.

इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. निर्माता निशांत ने कहा कि जो लोग भोजपुरी पर अश्लीलता का दाग लगाते हैं, वे हमारी इस फिल्म को जरूर देखें. पता चल जाएगा कि भोजपुरी सिनेमा किस स्तर की बन रही है.

"कहानी और मेकिंग लाजवाब हुई है. इसकी झलक ट्रेलर में भी आपको देखने को मिलेगी, जिसे हम जल्द ही रिलीज करने वाले हैं. उम्मीद है आप लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आएगी. आपसे आग्रह है कि अपनी मातृभाषा में बन रही अच्छी फिल्मों को प्रोत्साहित करें."

इस फिल्म में भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत के अलावा रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, रंभा सहनी, निशा तिवारी, बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के सह निर्माता डॉ संदीप और सुशांत उज्जवल हैं. गीतकार ओम झा, छायांकन मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रंजन सिन्हा और लाइन प्रोड्यसर अखिलेश राय हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT