Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aryan Khan: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नाम, 22 दिन जेल और 237 दिन बाद क्लीन चिट

Aryan Khan: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नाम, 22 दिन जेल और 237 दिन बाद क्लीन चिट

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan के केस पर NCB ने कहा था कि मामले के तार इंटरनेशनल रैकेट से जुड़े हुए हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को ड्रग्स केस में क्लीन चिट</p></div>
i

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को ड्रग्स केस में क्लीन चिट

(फोटो- इंस्टाग्राम)

advertisement

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में NCB ने क्लीन चीट दे दी है. NCB ने अपने प्रेस नोट में कहा कि SIT ने अच्छे तरीके से अपनी जांच की. SIT की ओर से की गई जांच के आधार पर, NDPS अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 14 व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पर्याप्त सबूतों के अभाव में बाकी 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं किया जा रहा है. इनमें आर्यन खान का भी नाम शामिल है.

बता दें, ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ ही अन्य 6 लोगों के नाम भी चार्जशीट में शामिल नहीं हैं. ये नाम आर्यन खान, अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साइगन, भास्‍कर रोड़ा और मानव सिंघल शामिल हैं. NCB ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था. 3 अक्टूबर 2021 को आर्यन को क्रूज से गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

NCB ने 2 अक्टूबर 2021 को क्रूज पार्टी पर छापामार कार्रवाई की थी. इसके बाद शाहरुख खान के बेटे को हिरासत में लिया था. 3 अक्टूबर 2021 को NCB ने आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन को भी हिरासत में लिया था.

3 अक्टूबर को ही NDPS एक्ट की कई धाराओं में आर्यन समेत 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि होती है. आर्यन की तरफ से कहा जाता है कि कोई भी नशीला पदार्थ उनसे बरामद नहीं हुआ है. लेकिन, NCB की तरफ से वॉट्सअप चैट से सबूत हासिल करने और छापेमारी जारी होने का दावा करते हुए एक दिन की रिमांड मांगी जाती है.

इसके बाद 28 अक्टूबर 2021 को लंबी सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान, मर्चेंट और धामेचा को शर्तों के साथ जमानत दे दी. आर्यन खान 22 दिनों बाद जेल से बाहर आए थे.

इस बीच एनसीबी इस पूरे केस में नशीले पदार्थ को जब्त करने से लेकर आर्यन खान के अरेस्‍ट को बॉलीवुड से जोड़ते हुए इसके तार बड़े इंटरनेशनल रैकेट से जुड़े होने की बात करती रही.

मामले की जांच चलती रही है. नवंबर 2021 तक मामले की जांच NCB मुंबई जोन करता रहा. उस दौरान समीर वानखेड़े जोनल हेड थे. नवंबर में NCB के दिल्ली मुख्यालय में उप महासचिव संजय सिंह की अगुवाई में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जांच शुरू की.

SIT को मिला था अतिरिक्त समय

SIT ने मार्च 2022 में NDPS कोर्ट से मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने SIT को 60 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था. वहीं, इस मामले मुख्य गवाह रहे प्रभाकर सेल की अप्रैल 2022 में हार्ट अटैक से मौत हो गई. प्रभाकर ने ही दावा किया था कि शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करने में NCB के भीतर पैसों का लेनदेन है. इसके बाद मई 2022 में NCB की ओर से 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई. जिसमें आर्यन खान को क्लीन चीट दे दी गई.

उधर, आर्यन खान ड्रग्स बरामदगी मामले में सरकार ने 'घटिया जांच' के लिए NCB के समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है.

आर्यन खान को क्लीन चीट मिलने के बाद क्या बोले समीर वानखेड़े

आर्यन खान को क्लीन चीट मिलने के बाद समीर वानखेड़े सवालों से बचते नजर आए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वानखेड़े ने कहा कि माफ करें, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैं एनसीबी में नहीं हूं, जाकर एनसीबी के अधिकारियों से बात करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 May 2022,04:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT