ADVERTISEMENTREMOVE AD

समीर वानखेड़े से लिए गए आर्यन खान समेत 5 केस, नवाब मलिक बोले- ये तो बस शुरुआत है

पांच अन्य मामलों को भी समीर वानखेड़े की जगह दिल्ली एनसीबी में ट्रांसफर किया गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्यन से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में जबरन वसूली और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोपों में घिरे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जगह अब मामले की जांच दिल्ली NCB की SIT करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले समेत एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान और अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े पांच अन्य मामलों को समीर वानखेड़े की जगह दिल्ली एनसीबी में ट्रांसफर कर दिया गया है.

केस की जांच को वानखेड़े की जगह दिल्ली NCB को दिए जाने के बाद नवाब मालिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि

"आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया. कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है. ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए समीर वानखेड़े ने सफाई दी है कि

मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. अदालत में मेरी याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय टीम से कराई जाए. इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच कोर्डिनेशन है"

इससे पहले, दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के NCB के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों को बताया कि मुंबई एनसीबी जोन से छह मामलों को आगे की जांच के लिए दिल्ली में एजेंसी की ऑपरेशन टीम में ट्रांसफर कर दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि वानखेड़े अब आर्यन खान मामले की निगरानी नहीं करेंगे, लेकिन वह मुंबई जोनल डायरेक्टर के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे.

जबरन वसूली और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के लगे हैं आरोप 

गौरतलब है कि समीर वानखेड़े को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एक गवाह- प्रभाकर सेल द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एनसीबी के आतंरिक जांच का सामना करना पड़ रहा है. प्रभाकर सेल का आरोप है कि एजेंसी के अधिकारियों और स्वतंत्र गवाहों द्वारा आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई गई थी.

इसके अलावा महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था की उन्होंने आरक्षित अनुसूचित जाति कोटे से सिविल सेवाओं (IRS) में आने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया और बाद में जाली जाति प्रमाण पत्र तैयार किए.

हालांकि समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों का बार-बार खंडन करते हुए कहा है कि इसका एकमात्र इरादा उन्हें और उनके परिवार को अपमानित करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×