Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Avatar: The Way of Water Reaction- जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' देख गदगद हुए फैंस

Avatar: The Way of Water Reaction- जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' देख गदगद हुए फैंस

जेम्स कैमरून की अवतारः द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

priya Sharma
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>'Avatar: The Way of Water 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में हुई रिलीज.</p></div>
i

'Avatar: The Way of Water 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में हुई रिलीज.

(फोटो: IANS)

advertisement

जेम्स कैमरून (James Cameron) की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘अवतार’ (Avatar) का दूसरा भाग ‘अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर’ शुक्रवार 16 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि ये फिल्म 13 साल बाद आई है. ऐसे में दर्शकों का एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए काफी हाई है.

13 साल पहले साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. दुनिया भर के सिनेमाघरों में चलने के दौरान इसने 2.7 बिलियन डॉलर कमाए थे. अब, सभी की निगाहें ‘द वे ऑफ वॉटर’ पर टिकी हुई हैं. हालांकि भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर दीवानगी जबरदस्त देखी जा रही है.

फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अवतारः द वे ऑफ वॉटर को लेकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने इसे शानदार फिल्म बताया है. सौरभ सिंह नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि, क्या मूवी है? शानदार अनुभव.

एक यूजर ने लिखा कि, बस अवतार 2 से बाहर निकला, बहुत अच्छी फिल्म जो पहली से भी बेहतर है, मुझे कहानी पसंद आई, सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं केन बैरेट नाम की एक यूजर ने लिखा, तो क्या आप मेरे से अवतार 2 का रिव्यू चाहते हैं? कहां से शुरू करूं, वैसे मैं इसे थोड़ी सी बात कर रखूंगा. ये एक जादूई अनुभव है जो मुझे लगता है कि अधिकांश लोग पहले की तुलना में अधिक आनंद लेंगे. विजुअल्स से लेकर स्कोर तक, पूरी सिनेमैटोग्राफी तक बेहद ही शानदार...जेम्स कैमरून का शानदार काम और मैं हर किसी को इसे थिएटर में देखने की सलाह देता हूं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT