Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Song 'चिरईया के चोंच से खरोंच लागे पेट पर' रिलीज हुआ, कमाए लाखों व्यूज

Bhojpuri Song 'चिरईया के चोंच से खरोंच लागे पेट पर' रिलीज हुआ, कमाए लाखों व्यूज

Bhojpuri Song: 'चिरईया के चोंच से खरोंच लागे पेट पर' ने महज 5 घंटे में लाखों व्यूज कमा लिए और टेड्रिंग लिस्ट में

क्विंट हिंदी
भोजपुरी
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bhojpuri Song Song Chiraiya Ke Chonch</p></div>
i

Bhojpuri Song Song Chiraiya Ke Chonch

(फोटो-यूट्यूब)

advertisement

New Bhojpuri Video Song Chiraiya Ke Chonch: भोजपुरी अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) व भोजपुरी एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) चिरईया के चोंच (Chiraiya Ke Chonch) यूट्यूब समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गया हैं. गाने के इस वीडियों में दोनों पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहें हैं. रिलीज के बाद से इस गाने को दर्शकों की तरफ से खूब सराहा जा रहा हैं, वहीं बेहद कम समय में ही यूट्यूब पर इस गानें के व्यूज लाखों में पहुंच गए हैं.

इस गानें का उनके चाहने वाले बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थें. इस गाने के बोल हैं चिरईया के चोंच से खरोंच लागे पेट पर…(Chiraiya Ke Chonch). इस गाने के वीडियों में कई साइड आर्टिस्ट हैं जो कबूतरों को दाना खिलाते देखें जा सकते हैं.

वीडियो के बीच-बीच में खुद प्रमोद प्रेमी यादव भी पक्षियों को दाना डालते देखे जा सकते है. उनका आना और मुस्कुराते हुए अपने एक्सप्रेशन दिखा जाना भी दर्शकों को खूब पसंद आया है. गाने के बैकग्राउंड शादी का मंडप भी देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस गाने के शुरुआती बोल कुछ इस तरह हैं ‘घट में परानी बियाह का उतर, पोसाले बा पियावा रे दू दू गो कबूतर, दाना चारवे ढके सादी के पैलेट पा, चिरैया के चोंच से खारोच लगल पेट पर..’ ये गाना आज 24 जून 2022 को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे महज 5 घंटे के भीतर खबर लिखें जाने तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, यानि अब तक इस गानें को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

गाने के इस वीडियों में प्रमोद प्रेमी यादव की गायिकी ने लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं इस गानें के लिरिक्स सोनू सुधाकर ने लिखें हैं, संगीत निर्देशक आर्य शर्मा हैं और वीडियो डायरेक्टर मनोज वरुण है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2022,04:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT