Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Song: दुबई में शूट हुआ भोजपुरी गाना 'Reel बना के जियत रहा' रिलीज, VIDEO

Bhojpuri Song: दुबई में शूट हुआ भोजपुरी गाना 'Reel बना के जियत रहा' रिलीज, VIDEO

Bhojpuri Song: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गाना ‘reel बना के जियत रहा’ के सिंगर विजय चौहान और शिल्पी राज हैं.

क्विंट हिंदी
भोजपुरी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Reel Bana Ke Jiyat Raha</p></div>
i

Reel Bana Ke Jiyat Raha

(फोटो-यूट्यूब)

advertisement

Bhojpuri Song Reel Bana Ke Jiyat Raha: नया भोजपुरी गाना ‘Reel बना के जियत रहा’ (Reel Bana Ke Jiyat Raha) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस गाने को दुबई में शूट किया गया है, गानें में मुख्य भूमिका एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) निभा रहीं हैं, वहीं एक्टर की भूमिका में सिंगर लेखक विजय चौहान (Vijay Chauhan) हैं. इस भोजपुरी गाने के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स (Worldwide Records Bhojpuri) नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

इस गाने को एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और विजय चौहान पर फिल्माया गया है, जिसमें देखा जा सकता विजय शिल्पी को छोड़कर दुबई में माही के साथ इश्क लड़ा रहे हैं. वो कह रहे हैं कि माही से दिल लगा के दुखी हैं और एक्ट्रेस रील बनाकर मौज ले रही हैं. दोनों के बीच इस दौरान दुबई की सड़कों पर कमाल के डांस मूव्स (Mahi Shrivastava Dance) और केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वीडियों रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं, इसे यूट्यूब पर रिलीज हुए 8 घंटे के भीतर ही 170000 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं यानि अब तक यें 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही 10 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गाना ‘reel बना के जियत रहा’ के सिंगर विजय चौहान और शिल्पी राज हैं. वहीं इसके लिरिक्स विजय चौहान ने ही लिखे हैं. इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके साथ ही इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. गाने को गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT