Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भोजपुरी सॉन्ग में गुंजन सिंह पहुंचे भोले की नगरी और बोले ‘कर कृपा भोले भंडारी’

भोजपुरी सॉन्ग में गुंजन सिंह पहुंचे भोले की नगरी और बोले ‘कर कृपा भोले भंडारी’

Bhojpuri Kanwar Song: इस वीडियों को 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

क्विंट हिंदी
भोजपुरी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhojpuri Bolbum Kanwar Song</p></div>
i

Bhojpuri Bolbum Kanwar Song

(फोटो-SRK MUSIC)

advertisement

Bhojpuri Bolbum Kanwar Song by Gunjan Singh: भोजपुरी अभिनेता व सिंगर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का सावन के लिए नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने के बोल ‘कर कृपा भोले भंडारी’ (Kar Kripa Bhole Bhandari) हैं. रिलीज के बाद से इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘कर कृपा भोले भंडारी’ के वीडियो को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.

गाने के वीडियों में गुंजन सिंह भोले के पुजारी हैं और खुद को उनका दीवाना बता है और बाबा की दीवानगी उनके सिर पर इस कदर होती है कि वो बाबा भोलेनाथ की नगरी पहुंच जाते हैं. एक्टर भगवान शिव से कृपा करने की मांग करते हैं. उन्होंने वीडियो में चोला धारण किया हुआ है.

वीडियो के अंदर माहौल एक दम भक्तिमय दिख रहा है, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने ने 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, यानि महज कुछ घंटों के अंदर ही इस वीडियों को 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस भोजपुरी गाने को गुंजन सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. गाने में उनका साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह (Bhojpuri Actress Mahima Singh) दें रहीं है. वीडियो में दोनों ही कलाकारों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, जिसे आप भी काफी पसंद करने वाले हैं.

इस गाने को यूट्यूब के अलावा Gaana, Hungama, Wynk Music, JioSaavn, Spotify, Apple Music पर रिलीज किया गया है. गाने का म्यूजिक सरविंद मल्हार ने दिया है, वहीं इसके लिरिक्स प्रकाश बारुद ने लिखे हैं और डायरेक्टर आर्यन देव हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT