Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खेसारी लाल यादव के साथ मेघाश्री नया भोजपुरी गाना 'चार बजे भोर में' रिलीज हुआ

खेसारी लाल यादव के साथ मेघाश्री नया भोजपुरी गाना 'चार बजे भोर में' रिलीज हुआ

Bhojpuri Song: इल वीडियो को Team Films Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया.

क्विंट हिंदी
भोजपुरी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhojpuri Song</p></div>
i

Bhojpuri Song

(फोटो-यूट्यूूब)

advertisement

Bhojpuri Song: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) और साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री (Meghashree) का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हो गया है, इस गाने के बोल ‘चार बजे भोर में’ (4 Baje Bhor Me) हैं. इल वीडियो को Team Films Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया. गाने के वीडियों में खेसारी लाल यादव सोए हुए हैं और अचानक एक्ट्रेस मेघाश्री आ जाती हैं. वो एक दम कड़क और रोमांटिक मिजाज में.

वो उनके साथ रोमांस करना तो चाहती हैं मगर एक्टर मूड में नहीं होते हैं और उन्हें सुबह चार बजे आकर रोमांस करने न्यौता देते हैं. इसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. वहीं, साउथ एक्ट्रेस का भी शानदार लुक देखने के लिए मिल रहा है.

उनका पहली बार किसी गाने में बोल्ड अवतार देखने के लिए मिला है. उनके इस गाने ने फैंस के दिलों की धड़कनों को बड़ा दिया है. 13 अगस्त को रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 42 हजार से ज्यादा लाइक.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि खेसारी लाल और मेघाश्री (Khesari lal Yadav-Meghashree Romantic Video) का रोमांटिक वीडियो सॉन्ग ‘चार बजे भोर में’ (4 Baje Bhor Me) उनकी भोजपुरी फिल्म ‘राउडी इंस्पेक्टर’ (Rowdy Inspector) का है, जिसे हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.

गाना ‘चार बजे भोर में’ को भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज (Khesari Lal Yadav-Shilpi Raj Songs) ने गाया है. दोनों की ही आवाज में ये गाना काफी बेहतरीन लग रहा है. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. डायरेक्टर शंकर हैं. महानकली दिवाकर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT