advertisement
अगर बॉलीवुड फिल्मों के फैंस करोड़ों में हैं, तो भोजपुरी सिनेमा भी इस मामले में पीछे नहीं है. भोजपुरी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया जाता है और ये साल तो इस इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा. इस साल भोजपुरी फिल्मों को गूगल पर बॉलीवुड से ज्यादा सर्च किया गया.
हर साल बॉलीवुड फिल्में गूगल पर छाई रहती हैं, लेकिन इस साल भोजपुरी फिल्मों ने उन्हें पछाड़ दिया. भोजपुरी सिनेमा वैसे भी अपनी मसाले से भरपूर फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती है और गूगल के आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि अब भोजपुरी फिल्में हर मामले में बॉलीवुड को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. निरहुआ, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, पवन सिंह जैसे सितारों की इस साल आई फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में शुमार है. इस साल ये जोड़ी 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' लेकर दर्शकों के सामने आई और सुपरहिट रही.
भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांटिक लव-स्टोरी 'दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से 2' को बहुत पसंद किया गया. प्रदीप पांडे 'चिंटू', सुरभी शुक्ला, मोनालिसा जैसे बड़े सितारों से सजी ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की इस साल की बड़ी फिल्मों में शुमार है.
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम हैं. इस साल आकांक्षा अवस्थी और काजल राघवानी के साथ आई उनकी फिल्म 'दबंग सरकार' ऑडियंस के बीच अपना जादू चलाने में कामयाब रही.
इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह मेन लीड में हैं. उनके साथ फिल्म में मणि भट्टाचार्य और अमृता आचार्य भी हैं. एक्शन और रोमांस जैसे सभी मसालों वाली इस फिल्म को सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की इस रोमांटिक कॉमेडी को भी खूब पसंद किया गया. इस फिल्म को प्रेमांशू सिंह ने डायरेक्ट किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)