advertisement
भोजपुरी फिल्मों के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के राजनीति में आने की खबरें आ रही हैं. निरहुआ के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अब खेसारी लाल के भी बीजेपी का दामन थामने की खबरें हैं, हालांकि अभी तक खेसारी लाल की तरफ से इस खबर पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन अगर खेसारी लाल भी राजनीति में उतरते हैं, तो 2019 का चुनाव और भी दिलचस्प हो जाएगा.
कौन हैं खेसारी लाल यादव?
खेसारी लाल खुद अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं, जब पैदा हुए तो उनके घरवालों के सिर पर छत तक नहीं थी. उनके पिता दिन में चने बेचते थे और रात में गार्ड की नौकरी करते थे. तीन भाईयों में सबसे छोटे खेसारी लाल अपने बड़े भाई की पैंट ही शेयर किया करते थे, क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि अलग-अलग कपड़े खरीद सकें.
खेसारी लाल के पिता ने अपने बेटे के गायिकी के शौक को पूरा करने के लिए 12 हजार रुपये दिए. जिससे खेसारी ने अपना एलबम बनाया, लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब थी कि वो एलबम फ्लॉप हो गया और उनके पैसे डूब गए. उसके बाद खेसारी लाल ने अपने पिता के साथ दिल्ली में लिट्टी चोखे की दुकान खोली.
खेसारी लाल बीएसएफ की नौकरी भी कर चुके हैं, हालांकि वहां से लो 6 महीने के बाद ही भाग आए और पिता से 15 हजार रुपये लेकर एक और एलबम लेकर आए. जो लोगो को काफी पसंद आया. इसके बाद खेसारी लाल के कई एलबम हिट हुए और वो धीरे-धीरे पूरे देश में पहचाने जाने लगे.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों के लिए ‘मक्का’ बन गया है बनारस का आनंद मंदिर
खेसारी लाल यादव की पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ थी. हालांकि पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी दिक्कत आई, क्यों उन्हें एक्टिंग नहीं आती थी. लेकिन धीरे-धीरे खेसारी भोजपुरी सिनेमा के बड़े नायक बन गए उनकी कई फिल्में सुपरहिट हुईं. जिस खेसारी के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं होते थे वो आज करोड़ों कमाते हैं. खेसारी एक्टिंग के साथ-साथ देश-विदेश में कई शोज भी करते हैं. वो एक फिल्म के लिए 45 से 50 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली का बोल्ड अंदाज, भोजपुरी की ये हिरोइनें मचा रही हैं धमाल
खेसारी लाल के गानों को यूट्यूब पर करोड़ों हिट्स मिलते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)