Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिग बॉस में सलमान ने दीपिका से पूछा, बेबी कब ला रही हैं?

बिग बॉस में सलमान ने दीपिका से पूछा, बेबी कब ला रही हैं?

सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का वीकेंड का वार एपिसोड स्पेशल रहा

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का वीकेंड का वार एपिसोड स्पेशल रहा
i
सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का वीकेंड का वार एपिसोड स्पेशल रहा
फोटो:Twitter 

advertisement

सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का वीकेंड का वार एपिसोड स्पेशल रहा. इस शो में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. बिग बॉस के सेट पर दीपिका और विक्रांत ने सलमान के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान सलमान ने दीपिका से अपने मजाकिया अंदाज में पूछा कि वो अपने घर आहिल या आयत जैसा बेबी कब ला रहीं हैं.

शो में सलमान ने बताया कि फिल्म 'छपाक' से दीपिका ने अपने प्रोड्यूसर बनने का सफर शुरू कर दिया है. इसी बात के साथ सलमान ने कहा कि अब जब दीपिका प्रोड्यूसर बन गई हैं तो वो जल्द उनकी जिंदगी में नन्हें आहिल और अयात को देखना चाहते हैं. सलमान को जवाब देते हुए दीपिका ने कहा पहले आप तो शादी कर लो सलमान. दीपिका की इस बात का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि 'बच्चे का शादी से क्या लेना देना?' दीपिका कहती हैं कि 'तो शादी मत करना. बच्चे पैदा कर लो पहले. सलमान ने ' मजेदार जवाब देते हुए कहा- पहले मैं जवान तो हो जाऊं उसके बाद बच्चों को देखेंगे. मेरे अभी खेलने कूदने के दिन हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सलमान और दीपिका के बीच इस नोकझोंक को दर्शकों ने खूब एंजॉय किया. इस हफ्ते की बात करें तो सलमान शहनाज पर भड़कते हुए नजर आएं. दरअसल एक टास्क के दौरान घरवालों से पूछा गया कि माहिरा और शहनाज में से किसे जलन होती है. इस पर शहनाज का नाम सामने आने पर शहनाज का जो रूप सामने आया जिसे देखकर सभी हैरान हो गए.

जब लाख समझाने पर भी वह नहीं मानीं तो सलमान को घर के अंदर आना पड़ा. सलमान ने शहनाज को यहां तक कह दिया कि वह सच में खुद कटरीना कैफ समझने लगी हैं.

यह भी पढ़ें BB13: शहनाज के ड्रामे के बाद घर में गए सलमान, कहा- तुम कटरीना नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT