advertisement
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में साजिद खान को घर का नया कैप्टन बनाया गया है, जिसके बाद से ही घर में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले. जहां एक तरफ प्रियंका चाहर (Priyanka Chahar) अपने दोस्तों के साथ खुलेआम चालाकी करती दिखीं. वहीं शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और गौतम विज (Gautam vig) के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसी के साथ घर में फिर से नॉमिनेशन टास्क हुआ और इस दौरान कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर बरसते भी नजर आए.
अर्चना ने प्रियंका के कुकिंग स्किल पर सवाल उठाते हुए कहा- ”मां-बाप ने कुछ नहीं सिखाया क्या." दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा शुरू हो जाता है. प्रियंका भड़क जाती हैं. वो कहती हैं कि मम्मी-पापा पर मत जाना. फिर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) बीच में आते हैं और अर्चना गौतम को जुबान संभाल कर बात करने के लिए कहते हैं.
नॉमिनेशन के लिए खास टास्क भी रखा गया, इस टास्क के दौरान खूब बवाल देखने को मिला. इस शो में शालीन और टीना को छोड़कर बाकी सभी आपस भिड़ते नजर आए. वहीं प्रियंका चाहर ने चालाकी के साथ खेलते हुए खुद को और अंकित को नॉमिनेशन से बचा लिया. वहीं शालीन ने भी अपने जबरदस्त गेम प्ले का परिचय दिया. हालांकि वो भी इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गए.
अर्चना और प्रियंका के बीच फिर लड़ाई होती है. क्योंकि प्रियंका नहीं चाहती हैं कि अर्चना किसी भी राउंड में जाएं. अर्चना कह रही हैं कि प्रियंका नॉमिनेशन से डर रही हैं. प्रियंका कहती हैं कि, वो तीसरे राउंड में जाएंगी और चौथे में अर्चना को भेजेंगी.
हालांकि फिर टीना दत्ता को फार्म में जाने का मौका मिलता है. वो जाती हैं और सौंदर्या शर्मा को नॉमिनेट कर देती हैं. प्रियंका ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया में गेम खेला. अर्चना को किसी भी राउंड में जाने नहीं दिया. उसने शालीन और टीना के साथ मिलकर गौतम और सौंदर्या को धोखा दिया और उनको नॉमिनेट कर दिया. जिसके बाद गौतम और सौंदर्या उनसे (प्रियंका) नाराज हो गए और उन्हें दलबदलू और गद्दार कहने लगे.
बता दें कि इस हफ्ते टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज और सौंदर्या शर्मा एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट होते हैं. वहीं, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता नॉमिनेट होने से बच गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)