Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bigg Boss 16: एमसी स्टैन ने जीता बिग बॉस का खिताब- 31 लाख रु का इनाम, शिव रनर अप

Bigg Boss 16: एमसी स्टैन ने जीता बिग बॉस का खिताब- 31 लाख रु का इनाम, शिव रनर अप

Bigg Boss 16: टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन ने जगह बनाई थी.

priya Sharma
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bigg Boss 16 Finale- MCStan</p></div>
i

Bigg Boss 16 Finale- MCStan

(फोटोःट्विटर/amit)

advertisement

लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) को उसका विनर मिल गया है. एमसी स्टैन (MC Stan) ने सीजन 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हालांकि प्रियंका चाहर चौधरी को शुरू से जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन कम वोट की वजह से प्रियंका एलिमिनेट हो गईं. शिव रनर अप रहे.

टॉप 3 में शिव ठाकरे के अलावा प्रियंका चाहर चौधरी ((Priyanka Chahar Choudhary) एमसी स्टैन पहुंचे थे.

बता दें कि ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में शालीन भनोट (Shalin Bhanot), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), अर्चना गौतम (Archana Gautam), शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टैन (MC Stan) थे. इसमें से शालीन भनोट विनर लिस्ट में आने से पहले एविक्ट हो गए थे. वहीं दूसरा एलिमिनेशन सनी देओल और अमीषा पटेल ने घर में जाकर किया. टॉप-4 को टॉप-3 बनाने के लिए गदर 2 की टीम घर में गई और अर्चना गौतम को एलिमिनेट किया.

प्रियंका के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने कहा कि इस सीजन के विनर कोई हो लेकिन मेरे नजर में प्रियंका इस सीजन की विनर हैं.

शालीन भनोट को मिला एकता कपूर का सीरियल

फिनाले में सबसे पहले शालीन भनोट एविक्ट हो गए थे. दरअसल, बिग बॉस फिनाले में पहुंचने वाले पांचों कंटेस्टेंट से कहते हैं कि उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट का नाम लेना होगा जो सबसे कम डिजर्विंग हैं. अगर उसे दर्शकों के भी सबसे कम वोट मिलते हैं तो प्राइज मनी बढ़ जाएगी. सभी शालीन का नाम लेते हैं. उसके बाद सलमान खान बताते हैं कि शालीन को दर्शकों से भी सबसे कम वोट मिले हैं. जिसके बाद विनर की इनामी राशि 21 लाख 80 से बढ़कर 31 लाख रुपये हो गए. हालांकि शालीन को फिनाले में एकता कपूर के नए शो बेकाबू में लीड रोल करने का ऑफर मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT