Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bigg Boss16: अंकित गुप्ता से झगड़े के बाद रो पड़ीं प्रियंका चौधरी

Bigg Boss16: अंकित गुप्ता से झगड़े के बाद रो पड़ीं प्रियंका चौधरी

Bigg Boss: प्रियंका और अंकित ने एक दूसरे को गले लगा सुलझाया झगड़ा.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रियंका और अंकित ने एक दूसरे को&nbsp;गले लगा सुलझाया झगड़ा.</p></div>
i

प्रियंका और अंकित ने एक दूसरे को गले लगा सुलझाया झगड़ा.

(फोटोःअलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

बिग बॉस के घर आए दिन प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के बीच झगड़ा होता है. हालांकि दोनों एक दूसरे के लिए खड़े भी रहते हैं. बीते एपिसोड में भी ऐसा ही हुआ जिसमें प्रियंका को एक स्टेटमेंट पढ़ने के लिए मिला था. जिसे पढ़ वह आगबबूला हो जाती हैं. दरअसल, स्टेटमेंट में प्रियंका के लिए यह बात और किसी ने नहीं बल्कि उनके दोस्त अंकित ने ही कहा था. प्रियंका गुस्से में अंकित के ऊपर कीचड़ भी फेंक देती हैं और जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है.

बता दें कि बिग बॉस (Bigg Boss) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंकित (Ankit) ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) से माफी मांगने की कोशिश करते हैं और पूछते है कि, क्या वह ठीक हैं? अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की ये बात सुनकर प्रियंका चाहर (Priyanka Chahar) इमोशनल हो जाती हैं और कहती है कि, वह उससे काफी देर तक बात करना चाहती हैं और चीजों को सुलझाना चाहती है. 

प्रियंका (Priyanka) ने कहा, 'मैं तेरी बात करने के लिए मरती हूं' जिसपर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने कहा कि, 'तो करो ना मुझसे बात यार प्लीज. अंकित (Ankit) उसे शांत करने की पूरी कोशिश करता है और फिर दोनों एक-दूसरे से बात करते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं.

बीते शुक्रवार को 'वीकेंड का वार' में सलमान खान (Salman Khan) ने कहा था कि, जब वह तीन दिनों तक प्रियंका (Priyanka) से बात नहीं कर रहे थे तो वह काफी एक्टिव थे और घर में सबसे बात करते थे. सलमान (Salman) ने प्रियंका (Priyanka) और अंकित (Ankit) की लड़ाई पर बात करते हुए अंकित (Ankit) को सलाह दी कि, अगर प्रियंका उनकी बात नहीं सुन रही हैं तो उन्हें बिना मांगे ज्ञान नहीं देना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT