Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साल के आखिरी 3 महीने में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये 8 फिल्में

साल के आखिरी 3 महीने में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये 8 फिल्में

इस साल बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं, 

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
साल के आखिरी तीन महीने में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं
i
साल के आखिरी तीन महीने में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

इस साल बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर खूब कमाई की. वहीं ‘आर्टिकल 15’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्में भी आईं, जिन्होंने ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी एंटरटेन किया. साल खत्म होने को है और आखिरी तीन महीने में भी कई बड़ी फिल्में आने वाली है और उम्मीद है कि कई और नए रिकॉर्ड बनेंगे.

'द स्काई इज पिंक' (11 अक्टूबर)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

‘द स्काई इज पिंक’ शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा की पहली बॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म से प्रियंका करीब 3 साल के बाद पर्दे पर नजर आने वाली हैं. ये फिल्म मोटीवेशनल स्पीकर आएशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित शोनाली बोस की इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ लीड रोल में हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

'दबंग 3' (20 दिसंबर)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

‘दबंग’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ चुलबुल पांडे के पुलिस बनने के पहले के दिनों को दिखाएगी. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर लीड रोल में हैं. भाई की सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.

'बाला' (22 नवंबर)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाले आयुष्मान खुराना 'बाला' में एकदम अलग अंदाज में दिखेंगे. इस फिल्म में आयुष्मान ने ऐसे शख्स का रोल निभाया है, जिसके जवानी में ही बाल झड़ चुके हैं. 'बाला' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगीं. वहीं सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा भी सपोर्टिंग रोल्स में हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.

'हाउसफुल 4' (25 अक्टूबर )

(फोटो: इंस्टाग्राम)

मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल लीड रोल में हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राणा डग्गुबती भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

हाउसफुल 4’ एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है, यहां स्टार्स के 600 साल पहले के पुनर्जन्म की कहानी को कॉमेडी का तड़का लगाकर दिखाया जाएगा.

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख शुरू से ही 'हाउसफुल’ फिल्म फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. ‘हाउसफुल 4’ दिवाली पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'सांड की आंख' (25 अक्टूबर)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

उत्तर प्रदेश की 'शूटर दादियों' पर बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने लीड रोल निभाया है. ये फिल्म उन दो बुजुर्ग महिलाओं पर आधारित है, जिन्होंने समाज के बंधनों को तोड़ते हुए वो कर दिखाया जो कोई सोच भी नहीं सकता है. चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र के बाद शूटिंग शुरू की थी. ये फिल्म दिवाली पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

'मर्दानी 2' (13 दिसंबर)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

'मर्दानी 2' 2014 में आई यशराज की फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वल है. फिल्म में रानी मुखर्जी ने सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का रोल निभा रही हैं. ‘मर्दानी 2’ 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

'गुड न्यूज' (27 दिसंबर)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

करीना कपूर खान और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. ‘गुड न्यूज’ में करीना-अक्षय और कियारा-दिलजीत ने दो शादीशुदा कपल का रोल प्ले किया है, जो बच्चा प्लान कर रहे होते हैं. फिल्म पहले सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट 27 दिसंबर फाइनल की गई है.

'पति, पत्नी और वो' (6 दिसंबर)

(फोटो: इंस्टाग्राम)

कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म भले साल की बड़ी फिल्मों में नहीं आती हो, लेकिन इस फिल्म को लेकर भी काफी बज है. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Oct 2019,11:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT