advertisement
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म बदला का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं- क्यों रब्बा. इसे सुरों से सजाया है प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने. इस गाने को अमिताभ बच्चन ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. ‘पिंक’ के बाद अमिताभ और तापसी दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ आ रहे हैं.
तापसी पन्नू ने फिल्म में एक युवा बिजनेसवुमेन का रोल प्ले किया है, जो शादीशुदा और एक बच्ची की मां हैं, जिसका एक दूसरे शख्स से अफेयर है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उस लड़के का कत्ल कर दिया जाता है और पुलिस हत्या के आरोप में तापसी को गिरफ्तार कर लेती है.
एक ब्लैकमेलर जब उसे परेशान करता है तो वो एक बड़े वकील को अपना केस लड़ने के लिए रखती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक बार फिर वकील के किरदार में नजर आएंगे और तापसी पन्नू के लिए कोर्ट में केस लड़ेंगे.
‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज से धमाल मचाने वाले अली फजल की फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ का ट्रेलर लॉच हो गया है. इस फिल्म में अली और श्रद्धा श्रीनाथ की रोमांटिक लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म में अली फजल अनु नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं.
ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का है. इस फिल्म में आशुतोष राणा एक पंडित की भूमिका निभा रहे हैं और वो फिल्म की हीरोइन श्रद्धा श्रीनाथ के पिता का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है.
लगातार एक्शन फिल्मों में काम कर रहे जॉन अब्राहम एक बार फिर से कॉमेडी करते नजर आएंगे. जॉन की आने वाली फिल्म ‘पागलपंती’ में उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है. ‘पागलपंती’ 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जॉन अब्राहम के साथ फोटो शेयर की है, जिसके बाद यह साफ हो गया कि जॉन अब्राहम के साथ उर्वशी रौतेला ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन और उर्वशी के अलावा फिल्म में पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा, सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी भी नजर आएंगे.
एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत' का एक गाना जिसे राहत फतेह अली खान ने गाया है, उसे हटाने की मांग जोरों पर है. खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ जो ट्रैक रिकॉर्ड किए गए थे, उन्हें हटा लिया गया है. अब उन गानों को भारतीय गायकों की आवाजों में रिकॉर्ड किया जाएगा.
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज होगी. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ विरोध का माहौल है. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन पहले ही पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगा चुका है.
मणिपुर के बॉक्सर गंगोम डिंग्को सिंह के जीवन पर बन रही बायोपिक में शाहिद कपूर बॉक्सर का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म को वह डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन के साथ प्रोड्यूस भी करेंगे. फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग फेज में है.
इस फिल्म के लिए शाहिद पिछले एक साल से डिंग्को सिंह के साथ समय बिता रहे हैं, ताकि वो उनके जिंदगी को बेहतर तरीके से परदे पर उतार सकें.
डिंग्को सिंह भारत के महानतम मुक्केबाजों में से एक हैं. उन्होंने 1998 में 19 साल की उम्र में बैंकॉक एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)