Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्विटर पर भिड़े भारत-पाकिस्तान, बॉलीवुड को लेकर हो रही लड़ाई

ट्विटर पर भिड़े भारत-पाकिस्तान, बॉलीवुड को लेकर हो रही लड़ाई

ट्विटर पर कई यूजर्स ने बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

आकांक्षा सिंह
बॉलीवुड
Updated:
ट्विटर पर कई यूजर्स ने बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
i
ट्विटर पर कई यूजर्स ने बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ा तो बढ़ा बॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री भी आपस के बीच भी एक दूसरे को बॉयकॉट करने की जंग शुरू हो गई है.

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. अजय देवगन ने अपनी फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है.

फिल्म की स्टारकास्ट ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि फिल्म पाक में रिलीज नहीं होगी. इस खबर के बाद से जहां इंडियन फैंस खुश हैं, तो वहीं पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने ने अजय देवगन को काफी ट्रोल किया गया. पाकिस्तानी यूजर्स ने पूरे बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मुहिम शुरू कर दी है.

इसके बाद ट्विटर पर इंडिया vs पाकिस्तान यूजर्स शुरू हो गया है. इंडियन यूजर्स अजय देवगन के फैसले के समर्थन में उतरे हैं, वहीं कुछ पाकिस्तानी यूजर्स इस खबर के बाद से पूरे बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

फिल्म को पाकिस्तान में नहीं रिलीज करने के फैसले के बाद अजय देवगन को पाकिस्तानी भले ट्रोल कर रहे हों पर भारतीय फैन उन्हें सराह रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में काम नहीं कर सकते पाक एक्टर्स

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया है.

हम पाकिस्तानी एक्टर्स और आर्टिस्ट के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा रहे हैं. अगर कोई पाक आर्टिस्ट के साथ काम करता है, तो उसे एसोसिएशन से बैन कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन

इसके अलावा फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (FWICE) ने भी कहा है कि वो फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं करने देगा.

पाकिस्तान में T-Series vs Pewdiepie

इस वॉर में टी-सीरीज और Pewdiepie भी लपेटे में आ गए. पुलवामा हमले के बाद टी-सीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने अपने चैनल से हटा दिए हैं.

इसके बाद पाकिस्तानी ऑडियंस ने यूट्यूब पर टी-सीरीज को अनसब्सक्राइब कर, Pewdiepie के सब्सक्राइबर्स बढ़ाने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. Pewdiepie एक स्वीडिश यूट्यूबर हैं, जो कॉमेडी और वीडियो गेम पर कंटेंट बनाते हैं. सब्सक्राइबर्स को लेकर T-Series और Pewdiepie की लड़ाई जगजाहिर है.

इससे पहले साल 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगाया गया था. हालांकि उसके बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भारतीय फिल्मों में काम किया, जिसके बाद अब दोबारा आर्टिस्ट पर बैन लगाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Feb 2019,03:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT