Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:पूरी हुई ‘छपाक’ की शूटिंग,फिर हिंदी फिल्म में दिखेंगे धनुष

Qफिल्मी:पूरी हुई ‘छपाक’ की शूटिंग,फिर हिंदी फिल्म में दिखेंगे धनुष

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

दीपिका ने पूरी की 'छपाक' की शूटिंग

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. दीपिका ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा : मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म की शूटिंग पूरी हुई. 'छपाक'. इस पोस्ट के साथ दीपिका ने एक तस्वीर को भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर्स उस यादगार लम्हे को हमेशा के लिए कैद करने के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने इस फिल्म के प्रति अपने उत्साह को जताते हुए लिखा है : "इस मैजिक के गवाह बनने का अब और इंतजार नहीं कर सकता." मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी हैं. अपने किरदार के बारे में दीपिका ने पहले कहा था : "यह एक बहुत ही अहम कहानी है और यह सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए उम्मीद करती हूं कि इससे अच्छी चीजें निकल कर आए." 'छपाक' की शूटिंग मुख्यत: दिल्ली और मुंबई में हुई है.


ये भी पढ़ें - अपने हेयरस्टाइलिस्ट की बहन की शादी में कुछ ऐसे शामिल हुए शाहरुख

ट्रोलर्स ने मौनी को कहा 'प्लास्टिक', राखी सावंत से की तुलना

फिल्म 'भारत' के प्रीमियर के दौरान अभिनेत्री मौनी रॉय का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इस बात पर चर्चा गर्म है कि उन्होंने अपने इस लुक को पाने के लिए कितनी प्लास्टिक सर्जरी कराई होगी. कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनकी तुलना राखी सावंत और दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन से की. मौनी मंगलवार को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'भारत' की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं. मौनी नियोन ग्रीन जैकेट और ब्लैक ड्रेस पहने स्क्रीनिंग में शामिल हुईं, लेकिन उनके होठों ने सभी लोगों का ध्यान खींचा.

स्क्रीनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, नेटीजन्स ने मौनी के लुक पर कमेंट करने शुरू कर दिए. उनकी तस्वीरों पर, ‘प्लास्टिक सर्जी ने इनकी खूबसूरती बर्बाद कर दी है’, ‘ये इनके होठों को क्या हुआ’, ‘सर्जरी नाकाम हुई’, ‘प्लास्टिक’ और ‘बोटोक्स आंटी’ जैसे कमेंट किए गए.

इतना ही नहीं उनकी तुलना राखी सावंत और माइकल जैक्सन से भी की गई, जो कई प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया. एक यूजर ने लिखा, "वह सचमुच बेहद आकर्षक हैं. मुझे समझ नहीं आता कि लोग उन्हें जज क्यों करते हैं. लोग अपने काम से काम क्यों नहीं रखते. यह उनका शरीर है, उनकी मर्जी."

मौनी टेलीविजन का एक जाना-माना चेहरा हैं, जिन्होंने 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी आने वाली फिल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'मेड इन चाइना' हैं.

कैटरीना कैफ से मिले मोहम्मद कैफ

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ आखिरकार अभिनेत्री कैटरीना कैफ से मिले और उन्होंने इस मौके को लोगों के साथ शेयर भी किया. मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, "आखिरकार दोनों कैफ मिले. जैसा कि पहले ही साफ किया जा चुका है कि अभी तक कोई रिश्ता नहीं सिवाय इंसानियत के."

कैफ द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. कैटरीना अपनी आने वाली नई फिल्म 'भारत' का प्रोमोशन कर रहीं थीं. इस मौके पर कैटरीना एक रेड शर्ट ड्रेस में बेहद प्यारी लग रहीं थीं, जबकि मोहम्मद कैफ शर्ट और सूट में काफी फब रहे थे.

मोहम्मद कैफ के इस पोस्ट पर कई कमेंट्स भी आए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "दोनों कैफ के करियर ने लंदन से एक बड़ा स्टारडम लिया : फिल्म 'नमस्ते लंदन' से कैटरीना और क्रिकेट लॉर्ड्स, लंदन के घर पर नेटवेस्ट फाइनल से मोहम्मद कैफ ने." कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ये दोनों भाई-बहन की तरह दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Review: सलमान-कटरीना की जबर केमिस्ट्री और देशभक्ति का इमोशनल डोज है ‘भारत’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल्द ही एक हिंदी फिल्म करने वाले हैं धनुष

अभिनेता धनुष जल्द ही किसी हिंदी फिल्म के लिए काम कर सकते हैं. आखिरी बार उन्हें आर. बाल्की की हिंदी फिल्म 'शमिताभ' में देखा गया था. 'द एक्स्ट्रा ऑडिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके से इतर धनुष ने इस बारे में बात की. इस समारोह में धनुष के साथ फिल्म के निर्देशक केन स्कॉट और संगीतकार अमित त्रिवेदी मौजूद थे.

कहा जा रहा है कि वह ‘रांझणा’ के निर्देशक आनंद एल राय के साथ किसी हिंदी फिल्म में फिर से काम करने वाले है, तो इसके जवाब में धनुष ने कहा, “हां, मैं कुछ ही दिनों में उनके साथ काम करने वाला हूं, लेकिन इसके अलावा मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट की भी प्रतीक्षा है. मैं एक हिंदी फिल्म कर रहा हूं और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.”

'द एक्स्ट्रा ऑडिनरी..' धनुष की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है. इस पर धनुष ने कहा, "यह मेरे लिए सीखने का काफी अच्छा अनुभव रहा."

आर्मी ऑफिसर का रोल निभाना सम्मान की बात : आयुष शर्मा

अभिनेता आयुष शर्मा का कहना है कि आने वाली फिल्म 'क्वाथ' में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. आयुष ने एक बयान में कहा, "एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाना बड़े सम्मान की बात है. मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं." अभिनेता ने पिछले साल फिल्म 'लवयात्री से अपने करियर की शुरुआत की थी.'

“क्वाथ’ का निर्माण सुनील जैन और कल्ट एंटरटेनमेंट के आदित्य जोशी कर रहे हैं और करन ललित भूटानी इसके निर्देशक हैं.

एक सूत्र ने बताया, "यह एक एक्शन ड्रामा है, जो भावनाओं से भरपूर है. इस फिल्म में एक युवा अभिनेता सेना के मेजर की भूमिका निभाएंगे. आयुष फिर से एक बिल्कुल नए लुक में नजर आएंगे और उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.."क्वाथ' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे कुछ घटनाएं कुछ चीजों को लेकर उसके विचार और धारणा को बदल देती हैं." फिल्म की शूटिंग सितंबर के आसपास शुरू होगी.

ये भी पढ़ें - सलमान को रोल दिलाने के लिए कभी उनकी फोटो लेकर घूमते थे जैकी श्रॉफ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT