Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Qफिल्मी: दीपिका ने जाहिर की ख्वाहिश,‘जवानी जानेमन’ का फनी पोस्टर

Qफिल्मी: दीपिका ने जाहिर की ख्वाहिश,‘जवानी जानेमन’ का फनी पोस्टर

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो : altered by Quint Hindi)

advertisement

सलमान के साथ काम करने का इंतजार कर रहीं दीपिका

दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ एक फिल्म करने की संभावना पर खुलकर बोला है और खुलासा किया है कि वह अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू करेंगी, जिसमें अनन्या पांडे और 'गली ब्वॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. दीपिका ने एक कार्यक्रम में अपनी अगली फिल्म 'छपाक' के प्रोमोशन के दौरान कहा, "मैं अपनी अगली फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम कर रही हूं, जो शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित है. हम इसकी शूटिंग मार्च में शुरू कर रहे हैं." यह पूछे जाने पर कि क्या वह 'छपाक' के प्रोमोशन के लिए सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में जाएंगी तो उन्होंने कहा, "नहीं, 'बिग बॉस' में जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है."
इसके बाद उन्होंने वह कहा जिसे कई फैन्स सुनना चाहते थे. दीपिका ने कहा-

“हमारे फैन्स हमेशा इस बात को लेकर उत्सुक रहते हैं कि क्या हम एक साथ एक फिल्म कर रहे हैं, या हम कब साथ में फिल्म कर रहे हैं. मैं वाकई में इसे करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए सही तरह की फिल्म के लिए साथ आना ज्यादा अहम है. हमने हमेशा सलमान को कुछ खास तरह की फिल्मों में देखा है.”

उन्होंने कहा, "मैं 'हम दिल दे चुके सनम' की सबसे बड़ी फैन हूं और मैं उन्हें इस तरह के किरदार में देखना चाहूंगी या उन्होंने जो किया है, उससे कुछ अलग देखना चाहूंगी. इसलिए मुझे लगता है कि यह वास्तव में स्क्रिप्ट है (जो मायने रखता है). हमें हाल के दिनों में साथ में काम करने के ऑफर नहीं मिले हैं, लेकिन मैं उनके साथ एक फिल्म करना पसंद करूंगी."
दीपिका की ताजा फिल्म मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित 'छपाक' है, जिसमें विक्रांत मेसी भी हैं. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- JNU प्रदर्शन में पहुंचीं दीपिका पादुकोण, आइशी घोष से की मुलाकात

करण सिंह ने बिपाशा के जन्मदिन पर लिखा प्यार भरा पोस्ट

एक्टर बिपाशा बसु के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने उनके लिए अपने प्यार को अलग अंदाज में जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. मौजूदा वक्त में दोनों ही मालदीव में अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर रहे हैं. करण ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-

“जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत बधाई मेरी प्रिये. तुम इसी तरह कामयाबी के साथ आगे बढ़ती रहो !!! तुम भगवान का हम सभी को, खासकर मुझे दिया गया तोहफा हो. पैदा होने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया मेरी जान.”

'जवानी जानेमन': सैफ और अलाया एफ का फनी पोस्टर जारी

एक्टर सैफ अली खान और उनकी को-एक्टर अलाया एफ. की फिल्म 'जवानी जानेमन' से एक नया फनी और अजीब पोस्टर जारी हुआ है. पूजा बेदी की बेटी अलाया इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं. नए पोस्टर में सैफ रेड एंड व्हाइट कलर के स्ट्रीप रोब पहने देखे जा सकते हैं, जबकि फिल्म में सैफ के किरदार की बेटी के रूप में दिखने वाली अलाया जमीन पर बैठकर एक पंखा पकड़े हुए हैं.

पोस्टर को शेयर करते हुए अलाया ने लिखा, “ए लिटिल क्वर्क, ए लिटिल सैस एंड टू मच फंक.”

नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित 'जवानी जानेमन' में तब्बू भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनिल कपूर ने हमेशा आमिर को राजू हिरानी के साथ बने रहने को कहा

अपनी अगली फिल्म 'मलंग' में दिखाई देने जा रहे एक्टर अनिल कपूर ने कहा है कि उन्होंने हमेशा आमिर खान से फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ बने रहने और काम करने को कहा. अनिल कपूर 'मलंग' के ट्रेलर लॉन्च पर अपने सह-एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, एली अवराम और फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और निर्माता लव रंजन, भूषण कुमार, अंकुर गर्ग और जय शेवाक्रमण के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

अनिल कपूर ने अपने 40 साल के एक्टिंग करियर में कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कैंप कल्चर के बारे में बात करते हुए व 'मलंग' के निर्माताओं की तारीफ करते हुए कपूर ने कहा, "मेरा मानना है कि हमें अंकुर (गर्ग) और लव (रंजन) जैसे निमार्ताओं की जरूरत है. मैंने मोहित (सूरी) से कहा है कि वे उनके साथ फिल्में बनाना जारी रखें. मैंने हमेशा से फोन पर आमिर खान से कहा कि आप को राजू हिरानी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. जब भी दोनों की फिल्में देखता हूं तो आमिर से उन्हें कभी नहीं छोड़ने को कहता हूं. मुझे हमेशा लगता है कि अगर आपने एक अच्छी टीम बना ली है तो फिर उसके साथ बने रहना चाहिए."

शाहरुख, आमिर असहिष्णुता के बारे में सही थे : अनुभव सिन्हा

फिल्म 'आर्टिकल 15' के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने असहिष्णुता पर शाहरुख खान और आमिर खान के पांच साल पुराने विचारों को सही ठहराते हुए कहा है कि दोनों सुपरस्टार बिल्कुल सही थे. सिन्हा ने ट्वीट किया, "क्या आपको याद है कि पांच साल पहले, भारत के केवल दो सुपरस्टारों ने एक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी और कोई भी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ, कोई नहीं. वे सितारे कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान और आमिर खान थे और वह शब्द था 'असहिष्णुता'. आज लगता है कि वे बिल्कुल सही थे."

विवाद तब खड़ा हुआ था, जब 2015 में, पहले आमिर और फिर शाहरुख ने देश में असहिष्णुता की बढ़ती संस्कृति के बारे में बात की. उन्होंने धार्मिक असहिष्णुता के साथ-साथ हर तरह की असहिष्णुता का जिक्र किया था.

ये भी पढ़ें- ‘शिकारा’ का ट्रेलर रिलीज, कश्मीरी पंडितों की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT