Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q फिल्मी: आज रिलीज होगी ‘कबीर सिंह’, रणवीर सिंह पर कॉपीराइट केस

Q फिल्मी: आज रिलीज होगी ‘कबीर सिंह’, रणवीर सिंह पर कॉपीराइट केस

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
(फोटो:Altered By Quint Hindi)

advertisement

शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’, सिनेमाघरों में आज से

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया है. 'कबीर सिंह' ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी हैं. बता दें कि कबीर सिंह के ट्रेलर और गानों लोगों ने खूब पसंद किया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि शाहिद की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.

30 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई कबीर सिंह को अगर 7 करोड़ की ओपनिंग मिलती है तो ये बहुत बड़ी बात होगी. कबीर सिंह एक रोमांटिक ड्रामा है.

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने रणवीर को भेज नॉटिस

गली बॉय स्टार रणवीर सिंह के लिए एक नई मुसीबत आ गई है. WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. लीगल नोटिस भेजने की वजह ये है कि रणवीर ने कथित तौर पर ब्रॉक लेसनर का एक डायलॉग चुराया है. ये आरोप लगाते हुए पॉल हेमैन ने रणवीर को नोटिस भेजा है.

बता दें कि भारत पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच देखने पहुंचे रणवीर सिंह ने भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ सेल्फी खींची और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट् पर शेयर की. इन सेल्फी के साथ जो कैप्शन रणवीर ने लिखा वो उनके लिए मुसीबत बन गया है. रणवीर ने कैप्शन में लिखा था ‘‘ईट, स्लीप, डॉमिनेट, रिपीट.’’ पॉल हेमैन का कहना है कि ये उनकी ऑरिजनल लाइन ‘‘ईट, स्लीप, कनक्वायर, रिपीट’’ से चुराया गया है जिसके लिए ये नोटिस भेजा है.

‘आर्टिकल 15’ को लेकर डिफेंसिव हुए आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ किसी का भी पक्ष नहीं ले रहा है और न ही किसी समुदाय के बारे में कुछ गलत दिखाने का इसका इरादा है.

आयुष्मान ने एक बयान में कहा, “मैंने नोटिस किया कि ‘आर्टिकल 15’ को लेकर चारों ओर कई विवाद हैं. मैं उन सभी से गुजारिश करना चाहता हूं जो विरोध कर रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म ब्राह्मण विरोधी है, कृपया इस फिल्म को देखे. हमारी फिल्म किसी का भी पक्ष नहीं ले रहा है और न ही किसी समुदाय के बारे में कुछ गलत दिखाने का इसका इरादा है और सेंसर बोर्ड जिनके पास किसी फिल्म को देखने के अपने कुछ दिशा-निर्देश हैं, ने इस फिल्म का निरीक्षण किया है.”

‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नास्सिर, आशीष वर्मा, सुशील पांडेय, शुभ्रज्योति भारत, रोन्जिनी चक्रवर्ती और जीशान अयूब जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माधवन ने ‘रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट’ की पूरी की शूटिंग

आर. माधवन की आने वाली फिल्म ‘रॉकेट - द नांबी इफेक्ट’ की शूटिंग पूरी हो गई है. माधवन ने कहा कि यह उनके लिए सबसे बेहतरीन फिल्म शूट था. माधवन ने ट्वीट किया, ‘‘रॉकेट्री' फिल्म की शूटिग खत्म. मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फिल्म शूट के लिए बेमिसाल क्रू को धन्यवाद. भावनाएं उमड़ रही हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवांवित करूंगा.’’

‘रॉकेट्री’ फिल्म वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर एस. नांबी नारायण की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे माधवन इससे डायरेक्शनल डेब्यू भी कर रहे हैं. फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी.

ऋतिक के परिवार में चल रहे तनाव के बीच सामने आईं सुजैन

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के साथ इस वक्त चल रहे पारिवारिक तनावों के बीच अब ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान उनके बचाव में सामने आईं हैं. सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपने लिखे एक नोट को शेयर किया, इसमें लिखा है, "अपनी जिंदगी में इस परिवार की एक करीबी सदस्य होने के नाते अपने अनुभवों से मैं सुनैना को जानती हूं, वह एक बहुत ही प्यारी, स्नेहमयी शख्स है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में हैं."

सुजैन ने आगे लिखा, “सुनैना के पिता की तबीयत अभी ठीक नहीं है और उनकी मां भी असुरक्षित हैं. कृपया परिवार के इस कठिन समय का सम्मान करें, प्रत्येक परिवार एक ऐसे वक्त से गुजरता है. इस परिवार के साथ काफी लंबे समय तक जुड़े रहने के चलते मैं यह कह रही हूं.”

सुनैना ने एक ट्वीट में लिखा था, "जहन्नुम में जीना जारी है..मैं थक चुकी हूं. इन सबमें मैं कंगना को समर्थन देती हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT