advertisement
किंग खान आजकल ट्विटर पर कुछ ज्यादा एक्टिव है, उनके फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे हैं और वो उनका जवाब दे रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग आस्क एसआरके सेशन (#AskSRK) ट्रेंड कर रहा है. सवाल जवाब के इस खेल में शाहरुख से एक फैन ने तो उनके घर 'मन्नत' में किराए पर कमरा लेने का सवाल ही कर दिया, जिसका शाहरुख खान ने मजेदार ढंग से जवाब दिया.
शाहरुख खान का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
निर्भया मामले में सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह के बयान पर कंगना रनौत ने कहा कि इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों की कोख से बलात्कारी पैदा होते हैं. मुंबई में बुधवार शाम 'पंगा' के प्रीमियर के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना रनौत ने ये बात कही-
जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील की है कि उन्हें सोनिया गांधी से सीख लेते हुए दोषियों को माफ कर देना चाहिए
सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने कहा था कि , ‘’मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझती हूं. फिर भी मैं उनसे अपील करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उनके लिए मृत्युदंड नहीं चाहतीं. हम आपके साथ हैं, पर मृत्युदंड के खिलाफ हैं.
नागरिकता कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच डायरेक्टर कबीर खान ने कहा सरकार की ये जिम्मेदारी है कि वे लोगों तक पहुंचे और उनकी बात सुने. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कबीर खान ने कहा कि-
उन्होंने कहा, अगर सीएए के साथ वाकई में कोई दिक्कत नहीं है तो सरकार को इस बारे में लोगों को कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश करनी चाहिए. मुझे लगता है कि सरकार को ये देखना चाहिए कि इस मामले में अपने पक्ष को ऊपर रखने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है.'
कबीर खान अपनी फिल्म ‘83’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. टीम इंडिया की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं.
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया को रेडियो पर सिंगिंग टैलेंट हंट शो 'बिग गोल्डन वॉइस' के सातवें सीजन में जज के तौर पर शामिल किया गया है. शो में हिमेश कंटेस्टेंट को ट्रेनिंग देने के अलावा उन्हें जज करते भी नजर आएंगे.
हिमेश ने आगे कहा, "एक जज के रूप में मैं कंटेस्टेंट के इस पूरे सफर में उन्हें मॉनिटर करूंगा, ताकि वे दुनिया के सामने खुद को पेश कर सकें."
यह शो Big FM पर प्रसारित होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)