Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: सुशील का लालू पर तंज,स्टार प्रचारकों की लिस्ट से PK बाहर

Q पटना: सुशील का लालू पर तंज,स्टार प्रचारकों की लिस्ट से PK बाहर

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में
i
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

कांग्रेस का चेहरा हुआ बेनकाब : गिरिराज सिंह

नागरिकता कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो पाकिस्तान परस्त है और सिर्फ रोहिंग्या और पाकिस्तानी मुसलमानों को नागरिकता देना चाहती है.

गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है "कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता का चेहरा हुआ बेनकाब. उन्हें सीएए आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं,कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण के खातिर सिर्फ रोहिंग्या और पाकिस्तानी मुसलमानों का नागरिकता देना चाहती है."

गिरिराज सिंह लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं . हाल ही में JNU में हुए हमले को लेकर सरकार की आलोचना करने पर उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अराजकता के साथ हैं.

JDU के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से प्रशांत किशोर बाहर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल-यूनाइटेड ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. लेकिन इस सूची से JDU नेता प्रशांत किशोर और पवन वर्मा गायब हैं.

पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में पार्टी के 20 नेताओं का नाम शामिल किया गया है लेकिन पार्टी उपाध्यक्ष और नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का नाम लिस्ट से गायब है.

बता दें हाल ही में हुए झारखण्ड चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम शामिल था. कयास लग रहे हैं कि क्या सीएए और एनआरसी को लेकर अपने रुख के चलते प्रशांत किशोर का नाम कट गया है. प्रशांत किशोर सीएए और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार की लगातार आलोचना करते आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने नीतीश कुमार को एक खुला पत्र लिखकर इसे बिहार में लागू नहीं करने की अपील की थी.

दिल्ली विधानसभा में JDU का बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन है. JDU दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उधर प्रशांत किशोर की संस्था दिल्ली चुनाव में केजरीवाल के लिये काम कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल-जीवन-हरियाली : सुशील मोदी का लालू पर तंज

जल-जीवन-हरियाली की सफलता पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस काम से बिहार का मान बढ़ा, उसे लालू प्रसाद पानी पी-पी कर कोसते रहे. अपने ट्वीट मे सुशील मोदी ने लिखा-

“जल-जीवन-हरियाली के लिए 5.16 करोड़ बिहारवासियों ने18034 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर दुनिया को प्रभावित और प्रेरित किया. संयुक्त राष्ट्र की समिति UNEP ने न केवल इसकी सराहना की, बल्कि इसमें सहयोग का आश्वासन दिया. जिस काम से बिहार का मान बढ़ा, उसे लालू प्रसाद पानी पी-पी कर कोसते रहे”

पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में गैंगरेप

बिहार के कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

“भभुआ की रहने वाली एक महिला सोमवार रात पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस से भभुआ रोड स्टेशन पहुंची. देर रात होने के कारण महिला ट्रेन की बोगी में बैठी रह गई, जबकि सभी यात्री बोगी से उतर गए. इसी बीच दो युवक बोगी में चढ़ गए और बोगी को बंद कर महिला के साथ दुष्कर्म किया.”
-पुलिस अधिकारी 

इस दौरान जब रेल पुलिस ट्रेन की चेकिंग कर रहे थे तब उन्होंने संदिग्ध स्थिति में एक महिला के साथ दो लोगों को देखा. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी विरेंद्र प्रकाश सिंह और दीपक सिंह के रूप में की गई है.

सासाराम रेल पुलिस के थाना प्रभारी लल्लू सिंह ने मंगलवार को बताया, "पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT