advertisement
निर्माता करण जौहर साल 2012 की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की दूसरी कड़ी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ बॉलीवुड में दो नए चेहरों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इस फिल्म में युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ लीड रोल में दिखेंगे. पुनीत मल्होत्रा के डायरेक्शन में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग चल रही है. फिल्म के कलाकारों की घोषणा बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से हुई. अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फिल्म बना कर रहे करण ने व्यक्तिगत तौर पर तीन मुख्य कलाकारों से मुलाकात कराई.
टाइगर को पेश करने के बाद करण ने 'न्यू कमर' ऐक्ट्रेस तारा और अनन्या से भी मिलाया, जो 'नई क्लास' में शामिल होने जा रही हैं. उन्होंने दो पोस्टर के जरिये तारा और अनन्या को को पेश किया
दोनों नए चेहरे नई पारी शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. तारा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, "और अचानक आपको पता है कि कुछ नया शुरू करने और नई शुरुआत के जादू पर भरोसा करने का समय है! पहला हमेशा खास होता है, खासकर जब आप धर्मा परिवार का हिस्सा बनने का सौभाग्य रखते हैं. मेरी यात्रा शुरू हो रही है. वहीं लाल रंग का स्पोर्टी क्रॉप टॉप पहने अनन्या ने कहा, "और आखिरकार, प्रजेंटिंग अनन्या-सेंट टेरेसा की 2018 की क्लास में शामिल. फिल्मों में स्वागत है."
जी अप्सरा अवॉर्डस में 'श्रीदेवी' अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली : द बिगिनिंग' में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मुंबई स्थित दादासाहेब फाल्के फाउंडेशन की ओर से 21 अप्रैल को तमन्ना के अलावा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को प्रोड्यूसर के रूप में उनकी शुरुआत और अभिनेता रणवीर सिंह को 'पद्मावत' के लिए भी यह पुरस्कार दिया जाएगा.
बता दें कि यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को दिया जाता है. तमन्ना ने कहा, "मैं भारतीय सिनेमा में दादासाहेब फाल्के की विशाल भागीदारी के बारे में जानकर बड़ी हुई हूं. फाउंडेशन से पुरस्कार हासिल करना सम्मान की बात है." तमन्ना इन दिनों तेलुगू फिल्म 'ना नूवे' में काम कर रही हैं. यह बॉलीवुड फिल्म 'क्वीन' का रीमेक है.
कॉमेडियन कीकू शारदा ने कहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा को फिर से वापसी करने के लिए समय दिया जाना चाहिए. शारदा ने मीडिया से कहा , “मैं उनके साथ सालों से काम करता आ रहा हूं. हमने काफी खुशियां और हंसी फैलाई है, इसलिए अगर आज वह यह कह रहा है कि वह ठीक नहीं है तो उसे कुछ समय दिया जाना चाहिए. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि उसे निजता दें और आराम करने दें. ” वह लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द इयर अवॉर्ड्स समारोह में बोल रहे थे.
कपिल हाल ही में ‘ फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा ' से छोटे पर्दे पर वापस आए थे, लेकिन वह वैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए जैसी ‘ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ' को मिलती थी. अब खबर है कि यह शो बंद कर दिया गया है. हाल ही में शर्मा ने अपने पुराने मैनेजरों प्रीति और नीति सीमोज के साथ ही मनोरंजन वेबसाइट चलाने वाले एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप में कपिल का कहना था कि पत्रकार ने उनको बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार किया.
आगामी 'दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंसी अवॉर्ड' समारोह में फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ मेहनताना के मामले में होने वाले भेदभाव का मुद्दा उठाया जाएगा. अवॉर्ड समारोह सामाजिक संस्था 'स्माइल फाउंडेशन' के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. एक बयान के मुताबिक, मुंबई में समारोह आयोजक 'दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन' ने 'स्माइल फाउंडेशन' की ओर से बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई मुहिम 'शी कैन फ्लाई' से समझौता किया है.
आयोजन में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के बराबर ही है, लेकिन इसके बावजूद महिलाओं को पुरुषों की तुलना में काम के कम पैसे मिलते हैं.
चार साल से आयोजित हो रहे समारोह में इस बार समीक्षकों से तारीफ पाने वाले अभिनेता राजकुमार राव को 'न्यूटन' के लिए बेस्ट एक्टर और अभिनेत्री कृति सेनन को 'बरेली की बर्फी' में अभिनय के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार दिया जाएगा. अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को 'भूमि' में उनके रोल के लिए 'क्रिटिक्स चॉइस' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 'हिचकी' में सामाजिक मुद्दा उठाने वाला किरदार निभाने के लिए रानी मुखर्जी को भी पुरस्कार दिया जाएगा.
बीते जमाने के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, जो भारत कुमार उपनाम से भी जाने जाते हैं, वह यह देखकर खुश हैं कि 45 साल पहले जो काम उन्होंने शुरू किया था, उसे आज के दौर के सुपरस्टार अक्षय और सलमान खान आगे बढ़ा रहे हैं. अक्षय जो फिल्में कर रहे हैं, उसे मनोज समाज में बदलाव लाने वाला सिनेमा मानते हैं. सलमान 'भारत' नाम की फिल्म कर रहे हैं. 1970 के दशक की क्लासिक फिल्मों 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम' और 'रोटी कपड़ा और मकान' में मनोज के किरदारों का नाम भारत था.
मनोज 1970 दशक के अंतिम वर्षों में राजेश खन्ना के साथ 'नया भारत' नाम की एक फिल्म बनाना चाहते थे. उनका मानना है कि आज के दौर मैं 'नया भारत' सलमान और अक्षय को लेकर बन सकती है. उन्होंने कहा, "अगर आप अपने काम के प्रति ईमानदार हैं और समाज में बदलाव लाने की इच्छा के प्रति ईमानदार हैं, दर्शक आपके प्रयास को अपनाएंगे. मैं सलमान और अक्षय के काम में ईमानदारी देखता हूं, जो बेकार नहीं जाएगा."
ये भी पढ़ें - Qलखनऊ: BSP के लिये एक सीट छोड़ेगी SP, अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)