ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: BSP के लिये एक सीट छोड़ेगी SP, अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई

पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव बलात्कार मामला: सीबीआई जांच का फैसला

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार देर रात उन्नाव बलात्कार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया, जिसमें बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम आरोपी के रूप में शामिल है.

यह कदम ऐसे समय आया जब सेंगर नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने पेश हुए, लेकिन समर्पण करने से मना कर दिया. 18 साल की लड़की से बलात्कार के मामले में विधायक कुलदीप सिहं सेंगर की कथित संलिप्तता के कारण बढ़ती मुश्किल के बीच राज्य सरकार ने विधायक और बाकी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी फैसला किया.

बता दें कि मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई थी, SIT ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी है. विधायक के भाई अतुल सिंह की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिरोजाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में संविधान निर्माता बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस घटना की जानकारी नागला झम्मन गांव के लोगों को बुधवार सुबह हुई और वे इसे लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे.

पुलिस के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके में तनाव पैदा करने के लिए रात के समय प्रतिमा को तोड़ दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नाराज स्थानीय और दलित समुदाय के लोगों को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं, जो इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बीते एक महीने में उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आधे दर्जन से ज्यादा अंबेडकर प्रतिमाओं को तोड़े जाने की घटनाएं हुई हैं.

सिर्फ एक दिन पहले ही राज्य पुलिस ने 14 अप्रैल को दलित नेता के जन्म दिन से पहले प्रतिमाओं को तोड़े जाने के संभावित प्रयास को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में चेतावनी जारी की थी.

सोर्स- IANS

ताजमहल के मीनार का एक हिस्सा गिरा

दुनिया भर में सातवें अजूबे के तौर पर मशहूर ताजमहल को आंधी-पानी से नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश और आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में स्थित एक पिलर का हिस्सा टूट कर गिर गया है. इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के एंट्री गेट के एक पिलर का हिस्सा गिर गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की आधी रात को तेज हवा के साथ भारी बारिश की वजह से ताजमहल के दक्षिणी गेट पर स्थित पिलर गिर गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानपरिषद चुनाव: BSP के लिये एक सीट छोड़ेगी SP

समाजवादी पार्टी और मायावती की बीएसपी विधान परिषद चुनाव में भी एक दूसरे को समर्थन देगी. समाजवादी पार्टी ने आने वाले विधान परिषद चुनाव में बीएसपी को एक सीट पर समर्थन देने का फैसला किया है. एसपी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी विधान परिषद चुनाव में दो सीटों के बजाय एक ही सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी और दूसरी सीट पर बीएसपी का समर्थन करेगी.

इस सवाल पर कि क्या एसपी गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में जीत दिलाने वाला समर्थन मिलने की एवज में बीएसपी को एक सीट दे रही है, उन्होंने कहा कि हाल के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ‘चालबाजी' की वजह से एसपी की तमाम कोशिशों के बावजूद बीएसपी का प्रत्याशी नहीं जीत सका था. एसपी चाहती है कि विधान परिषद में बीएसपी का एक सदस्य जरूर पहुंचे.

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. रिजल्ट भी उसी दिन घोषित किये जायेंगे. एक प्रत्याशी को जिताने के लिये 29 वोटों की जरूरत होगी.

सोर्स- प्रभात खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीडीओ ने गाड़ी पर लटकते शख्स को 4 किलोमीटर तक घसीटा

बरेली देहात इलाके के किटौना गांव में शौचालय की बकाया राशि को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने बीडीओ को घेर लिया. बचकर किसी तरह बीडीओ वहां से भागे तो गांव वालों ने उन्हें दौड़ा दिया. बीडीओ ने बच कर वहां से निकलने की कोशिश की तो एक शख्स गाड़ी के सामने आ गया और बोनट पर चढ़ गया. लेकिन बीडीओ ने गाड़ी नहीं रुकवाई. करीब चार किमी तक वो शख्स चलती गाड़ी पर सामने की ओर लटका रहा.

इस गांव में 105 इज्जतघर लाभार्थी हैं, जिनके खाते मे छह-छह हजार रुपए आए. इनमें 70 लोगों ने ही निर्माण कराया वो भी मानकों के अनुरूप नहीं. पिछले कई दिनों से शौचालय को लेकर यह लोग हंगामा कर रहे हैं.

सोर्स- दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बनारस में मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

बनारस के सारनाथ इलाके में बुधवार की देर शाम क्राइम ब्रांच और पुलिस से मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामिया बदमाश रामबाबू यादव घायल हो गया. आदमपुर क्षेत्र के रामबाबू के बाएं पैर में गोली लगी है.

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके साथ रहा 12 हजार का इनामिया दीपक वर्मा उर्फ दीपक सेठ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस दीपक की तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित बोर पॉइंट 32 की पिस्टल, छह खोखे, बिना नंबर की बाइक बरामद किया हैं.

सोर्स- हिंदुस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×