advertisement
आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'सड़क 2' के रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो चुका है. महेश भट्ट इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. 'सड़क 2' में पहली बार भट्ट अपनी दोनों बेटियों आलिया और पूजा भट्ट के साथ काम करने जा रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रिलीज डेट की जानकारी देते हुए लिखा कि रिलीज डेट फाइनल हो गई है. सड़क 2, 10 जुलाई 2020 को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग शुरू चुकी है.
इसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि 'सड़क 2' में एक आश्रम चलाने वाले नकली गुरु का आलिया पर्दाफाश करती दिखाई देंगी.
आलिया ने अपना करियर 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से शुरू किया था. इतने सालों में ये पहली बार है, जब आलिया अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करेंगी.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर शेयर किये गए मीम को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनसे जवाब मांगा है.
मीम को मूल रूप से ट्विटर पर किसी और ने शेयर किया था, लेकिन विवेक ने इस पर अपनी टिप्पणी की और कहा, "हा हा! क्रिएटिव! कोई राजनीति नहीं बस जीवन!”
इससे पहले महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग उनके इस पोस्ट को महिलाओं की गरिमा के लिए 'अपमानजनक' माना.
जानीमानी हस्तियां- सोनम कपूर आहुजा, ज्वाला गट्टा और मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट कर विवेक के अविवेकपूर्ण कृत्य की आलोचना की है.
राजस्थान उच्च न्यायालय ने 1998 के काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड कलाकार तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी को नया नोटिस जारी किया है. राज्य सरकार की अपील पर ये नया नोटिस भेजा गया है.
राज्य सरकार की याचिका पर उच्च न्यायालय ने 11 मार्च को इन सभी को पहले भी नोटिस जारी किए थे. अब इस मामले की अगली सुनवाई आठ सप्ताह के बाद होगी.
इस मामले में सितंबर 2018 में जोधपुर के सीजेएम कोर्ट ने सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को आरोप मुक्त कर दिया था जिस पर राज्य सरकार ने आपत्ति जताई थी.
राज्य सरकार ने पिछले साल 5 अप्रैल को इन कलाकारों को बरी करने के चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी. अदालत ने इन सभी को आठ सप्ताह के भीतर नोटिस के जवाब देने को कहा है.
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में अक्षय के साथ कृति सनोन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े इंसानी खोपड़ियों के बने सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हाउसफुल ऑफ थ्रोन्स.. कौन जीता है, कौन मरता है.. केवल स्क्रिप्ट ही तय करती है.”
गेम ऑफ थ्रोंस की तर्ज पर रितेश देशमुख ने पोस्ट पर कमेंट किया, "विंटर को छोड़ो.. दिवाली आ रही है."
साल 2010 में आई कॉमेडी फिल्म हाउसफुल की अब तक तीन पार्ट आ चुकी है और चौथे की तैयारी शुरू हो गई है.
बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बायोपिक फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च किया. इस मौके पर फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका निभाने वाले विवेक ओबेरॉय भी मौजूद थे. इस नए पोस्टर में विवेक शंख बाजते नजर आ रहे हैं और पोस्टर पर लिखा है- “आ रहे हैं दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..अब कोई नहीं रोक सकता."
पोस्टर लॉन्च के मौके पर, विवेक ने कहा, "मैं चाहूंगा कि देश को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की वापसी से फायदा हो..मैं चाहता हूं कि बच्चे इस फिल्म को देखें और इस फिल्म से कुछ सीखें. जो लोग राजनीति में अपना करियर बनाने चाहते हैं उनके लिए यह आदर्श होगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)