advertisement
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर ट्विंकल खन्ना को लेक्चर देने के लिए बुलाया है. इस मौके पर छात्रों को ट्विंकल अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' दिखाएंगी. फिल्म के जरिए ट्विंकल छात्रों को महिलाओं के पीरियड्स से जुड़ी रूढ़िवादी सोच से लड़ने में मदद करना चाहती हैं.
इसी के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिखाई जाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को बहस के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है.
अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेमकथा के बाद पैडमैन भी महिलाओं से जुड़े सामाजिक सरोकार और संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है. 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस दिन संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' भी रिलीज हो रही है.
अनलिमिटेड ड्रामा, इमोशन और विवादों के बाद बिग बॉस का 11वां सीजन खत्म हो गया है. छोटे पर्दे पर 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाकर मशहूर हुईं, शिल्पा शिंदे ने इस सीजन का खिताब और 44 लाख रुपये अपने नाम कर लिए हैं. घर से बाहर आने के बाद हर सदस्य, दूसरे सदस्य के बारे में अपनी राय जाहिर करता नजर आ रहा है.
ऐसे में क्विंट ने शिल्पा शिंदे से खास बातचीत की, इस दौरान शिल्पा ने विकास गुप्ता, हिना खान समेत सभी सदस्यों के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की. शिल्पा शिंदे का मानना है कि वो टीवी प्रोड्यूसर और इस शो के सेकेंड रनर अप विकास गुप्ता को अपना दोस्त नहीं कह सकती. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो मेरे सहयोगी हैं. शिल्पा का कहना है कि उन्होंने विकास के साथ काम करने का वादा किया था, अब वो विकास के साथ 'छोटा' सा काम करने के लिए तैयार हैं. शिल्पा शिंदे को अब भी लगता है कि विकास उनसे नफरत करते हैं.
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता, प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. रोहित का मानना है कि सानिया मिर्जा ने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की है. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने भारत के लिए खेलना जारी रखा है. इसलिए सानिया पर एक बॉयोपिक होनी चाहिए.
आजकल बॉलीवुड में बॉयोपिक बनाने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. इससे पहले धोनी, सचिन तेंदुलकर, मिल्खा सिंह, नीरजा, मैरी कॉम, अजहर जैसे कई मशहूर लोगों पर बॉयोपिक बन चुकी हैं.
रोहित शेट्टी बॉलीवुड में सफल निर्माताओं में से एक हैं. गोलमाल सीरीज से अपनी पहचान बनाने वाले रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में कॉमेडी और स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म डायरेक्टर करण जोहर के साथ एक रिऐलिटी शो में जज के रूप में नजर आ रहे हैं.
फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2018 में जल्द ही मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. मानुषी ने डब्बू के साथ अपने कैनेंडर शूट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस शूट में मानुषी काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. पिछले साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मानुषी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने की अपनी इच्छा जाहिर की थी.
कई दशकों से बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों को अपने कैमरे में कैद करते आये हैं. साल 1999 से लगातार उनका शूट किया हुआ सेलिब्रिटी कैलेंडर साल दर साल चर्चा का विषय रहा है. इस कैलंडर के लिए अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट जैसे सितारे भी फोटोशूट करा चुके हैं. अब मानुषी भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
Qबुलेट: GST काउंसिल की 25वीं बैठक, ‘पद्मावत’ बैन पर SC में सुनवाई
बाहुबली-2 की अपार सफलता के बाद बॉलीवुड साउथ के सुपरस्टार प्रभास के डेब्यू का इंतजार कर रहा है. मीडिया खबरों के मुताबिक, प्रभास की बॉलीवुड डेब्यू में उनके ऑपोजिट लीड रोल के लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा सकता है. मेकर्स दीपिका से इसके लिए संपर्क कर रहे हैं. फिलहाल दीपिका की तरफ से कोई हां या न का जवाब नहीं आया है. खबरों के मुताबिक, अगर दीपिका इस प्रोजेक्ट के मना कर देती हैं, तो मेकर्स आलिया या कटरीना को भी कास्ट कर सकते हैं.
हालांकि प्रभास एक दूसरी हिंदी फिल्म 'साहो' की शूटिंग भी कर रहे हैं. ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी. उनके ऑपोजिट लीड रोल में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. वहीं दीपिका आजकल अपनी फिल्म 'पद्मावत' को लेकर चिंतित हैं, जिसे 25 जनवरी को रिलीज होना है.
स्रोत- एनबीटी
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)