बजट से पहले आज 25वीं GST काउंसिल का मंथन
दिल्ली में गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की 25वीं बैठक होने जा रही है. खबरों के मुताबिक, 70 से ज्यादा चीजों पर जीएसटी की दरें कम होने की संभावना है.
ये बैठक वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही है. जिसमें राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि घरेलू आइटम से लेकर खेती में काम आने वाले सामान तक सैकड़ों चीजों के दाम सस्ते हो सकते हैं. इनमें रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली कई चीजें शामिल हैं. इस कदम से आम लोगों को राहत मिलेगी. बता दें, 2 हफ्ते बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली देश का आम बजट पेश करेंगे.
4 राज्यों में ‘पद्मावत’ के बैन पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार का ‘पद्मावत’ को अपने राज्य में बैन करने का फैसला लेने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. कोर्ट इस मामले पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को बनाने नें करीब 150 करोड़ रुपये लगे हैं, ऐसे में अगर ये फिल्म 4 राज्यों में रिलीज नहीं हुई तो मेकर्स को तगड़ा झटका लगेगा. ऐसे हालात में फिल्म के मेकर्स यही चाहते हैं कि ये फिल्म हर राज्य में रिलीज हों. बता दें, करणी सेना का विरोध करने के बाद फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं.
‘सुप्रीम’ विवाद हफ्ते से पहले सुलझने के आसार नहीं
सुप्रीम कोर्ट में जजों के बीच कुछ मसलों पर पैदा हुए विवाद का निपटारा बुधवार को भी नहीं हो सका. दरअसल, बीते शुक्रवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ बगावत करने वाले 4 सीनियर जजों में शामिल जस्टिस जे. चेलमेश्वर सेहत ठीक न होने की वजह से अदालत नहीं आए.
इस विवाद के बीच सूत्रों ने बताया कि जस्टिस चेलमेश्वर की छोटी-सी मुलाकात जस्टिस रंजन गोगोई से उनके आवास पर हुई. बागी न्यायाधीशों में जस्टिस गोगोई भी शामिल थे. उनकी मुलाकात 15 मिनट तक चली. चारों बागी न्यायाधीशों में से एक के करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘संकट अभी नहीं सुलझा है.'' इस हफ्ते अब सिर्फ दो वर्किंग डे बाकी हैं, ऐसे में विवाद का अगले हफ्ते से पहले सुलझने के आसार नहीं हैं, क्योंकि अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चार में से एक बागी न्यायाधीश दिल्ली से बाहर रहेंगे.
दूसरे टेस्ट में हार के बाद कोहली भड़के
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 135 रनों से मात देते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने जब कोहली से हर मैच में लास्ट इलेवन में बदलाव करने पर पूछा कि क्या यह एक कारण हो सकता है कि भारत मैच हार गया तो कोहली गुस्सा हो गए. कोहली ने गुस्से में कहा, "आपने 30 में से कितने टेस्ट मैच देखे? पत्रकार ने पलट कर जबाव दिया, "आपने कितनी बार टीम बदली?" कोहली ने कहा, "कुल मिलाकर 21 जीते, दो हारे और बाकी ड्रॉ."
पत्रकार ने पूछा, "इनमें से भारत में कितने जीते." गुस्साए कोहली ने कहा, "यह मायने नहीं रखता. हम जब भी मैदान पर जाते हैं तो अपना बेस्ट देते हैं. मैं यहां आपके सवालों का जबाव देने आया हूं, लड़ने नहीं."
सारे फसाद की जड़ है आतंकवाद: सुषमा
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि आज सारे फसादों की जड़ आतंकवाद है. भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र विषय पर भारत की ओर आयोजित सम्मेलन 'रायसीना वार्ता' में सुषमा स्वराज ने कहा, "इस बात की आवश्यकता है कि दूनियाभर में आज उन दस्तूरों पर बहस होनी चाहिए और सफाई दी जानी चाहिए जिनसे अंतर्राष्ट्रीय सिस्टम तय हो रहा है."
उन्होंने कहा, "आज यह बात ज्यादा अहम हो गई है कि दुनियाभर में प्रचलित उन दस्तूरों और लोकाचारों पर बहस हो जिनसे अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनती है. दुनिया में जिस तरीके से आतंक से प्रेरित विचार आकार ले रहा है उससे विनाशकारी ताकतों के मजबूत होने की संभावना बढ़ गई है."
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)