advertisement
नेशनल अवॉर्ड विजेता अक्षय कुमार पर्दे पर पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनका कहना है कि 'भारत के सबसे निडर और साहसी राजाओं' में से एक की भूमिका को पर्दे पर निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. सोमवार को 52 साल के हो चुके अक्षय ने कहा, "यह वास्तव में सम्मान की बात है कि मैं भारत के सबसे निडर और साहसी राजाओं में से एक पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाऊंगा. एक राष्ट्र के तौर पर हमें हमेशा अपने नायकों की बहादुरी को सबके सामने लाते रहना चाहिए."
अक्षय ने आगे कहा, "फिल्म 'पृथ्वीराज' हमारी एक कोशिश है, जिसके जरिए हम उनकी वीरता और साहसी छवि को सबके सामने लाना चाहते हैं . पृथ्वीराज की बहादुरी ने उन्हें एक सच्चा भारतीय नायक, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा और एक लेजेंड बना दिया. और मेरे जन्मदिन पर हुई इस घोषणा ने वास्तव में मेरे लिए इसे और खास बना दिया."
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उनकी आगामी बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के आखिरी सीन ने उनके पति निक जोनास को इतना भावुक कर दिया था कि वह रो पड़े थे. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इतर प्रियंका ने पीपल डॉट कॉम को बताया, "यह काफी मजेदार था, क्योंकि मैं उस सीन की शूटिंग अपनी शादी से ठीक चार दिन पहले कर रही थी." प्रियंका ने आगे बताया कि उनका निर्देशक सोनाली बोस सहित सभी लोग "हमारा बहुत ख्याल रख रहे थे. यहां तक कि जब हम दिल्ली में थे, उन्होंने हमारे लिए 'वेडिंग अप्रूवल रूम' भी बनाया था." प्रियंका ने साल 2018 के दिसंबर में निक जोनास से शादी की थी. शादी से पहले शूटिंग के आखिरी दिन बोस ने निक को सेट पर सेलिब्रेशन के लिए बुलाया था.
इस पर प्रियंका ने कहा, "उन्होंने कहा कि तुमने अपने पति को रुला दिया, यह सीन शानदार था. वह पल वास्तव में प्यारा था." प्रियंका 'द स्काई इज पिंक' की को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में एक दंपति अदिति और नीरेन चौधरी की कहानी दिखाई गई है, जो एक बीमारी पल्मनरी फाईब्रोसिस के कारण अपनी बेटी को खो देते हैं. फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं. यह फिल्म दुनियाभर में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
अभिनेता प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'साहो' ने विश्व स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, "क्या आप इससे बड़ी कोई और कल्पना कर सकते हैं? साहो ने विश्व स्तर पर 400 करोड़ प्लस का आंकड़ा छू लिया है."
'बाहुबली सीरीज' के बाद प्रभास की यह पहली फिल्म है. 'साहो' एक्शन ड्रामा है, जिसे तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में एक साथ शूट किया गया. ऐसी खबरें हैं कि फिल्म 350 करोड़ रुपये में बनी है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ भी खास भूमिकाओं में हैं.
वरिष्ठ गायिका आशा भोसले ने अपना 86वां जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ दुबई में मनाया. सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दिग्गज गायिका नीले रंग की साड़ी में केक काटते नजर आ रही हैं.
आशा भोसले ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने दुबई में अपने रेस्तरां में जन्मदिन मनाया. मैं, अपने प्यारे कर्मचारियों और मेहमानों से घिरी हुई हूं, जो मुझे और मेरे शानदार परिवार को देखने आए हैं! इससे ज्यादा बेहतर तरीके से मेरा जन्मदिन नहीं मनाया जा सकता था. मुझे देखने के लिए आए सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद, इसका आयोजन करने वाले लोगों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद."
अभिनेता अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर नेशनल अवॉर्ड विजेता अक्षय कुमार को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी. सोमवार को अक्षय 52 साल के हो गए. फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की 2019 की सूची में चौथा स्थान पाने वाले अभिनेता अक्षय ने साल 1987 में फिल्ममेकर महेश भट्ट की फिल्म 'आज' में एक छोटे से किरदार से फिल्म जगत में प्रवेश किया था. इसके बाद फिल्म 'सौगंध' में वह मुख्य किरदार में नजर आए और 'खिलाड़ी' से उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड का 'खिलाड़ी' कहा जाने लगा. साल 2016 में बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अक्षय ने सोमवार को घोषणा की कि वे जल्द ही पर्दे पर पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे.
उनके जन्मदिन पर सितारों ने कुछ इस तरह ट्वीट कर उन्हें बधाई दी -
अनिल कपूर : "जन्मदिन मुबारक हो अक्षय कुमार! हम आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशियों और आपके और भी ज्यादा सफल होने की कामना करते हैं."
जॉन अब्राहम : "मेरे मुंह बोले भाई को जन्मदिन की बधाई."
अजय देवगन : "आपको ढेर सारी खुशियां मिलें अक्षय कुमार."
कृति सेनन : "जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई अक्षय कुमार सर! जिस तरह से आप जीवन को देखते हैं, उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित हों, यह वास्तव में प्रेरणादायक है! मैंने आपके साथ काम करने के दौरान काफी अच्छा वक्त बिताया है. ईश्वर करे आपकी खुशियां हमेशा 'हाउसफुल' रहें और आपके अंदर बसी दिल्ली हमेशा जिंदा रहे."
कियारा आडवाणी : "सबसे अनुशासित, मेहनती, प्रेरक, मनोरंजक और विनम्र सुपरस्टार अक्षय कुमार सर आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं! ईश्वर आपको हमेशा खुश रखें."
आफताब शिवदसानी : "सबसे फिट और हाजिरजवाब व्यक्ति अक्षय कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका दिन शानदार हो और यह साल आपके लिए खुशियां और तरक्की लाए."
हुमा कुरैशी : "सबसे असाधारण व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई, आपको ढेर सारा प्यार सर. आशा है आपका दिन और आने वाला साल शानदार हो."
मनीष पॉल : "जन्मदिन की बधाई अक्षय पाजी. लोगों को प्रेरित करते रहें, जैसा कि आप करते आए हैं.. आपसे बहुत कुछ सीखा है. ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियां दे. ढेर सारा प्यार."
राहुल देव : "फिट रहना किसे कहते हैं उसे आपने परिभाषित किया है. आपको इस साल और हमेशा प्यार और खुशी मिले."
नील नितिन मुकेश : "जन्मदिन की बधाई अक्षय कुमार सर. ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियों से नवाजे. अपने असाधारण काम से हमें प्रेरित करते रहें."
ये भी पढ़ें - #MeToo के आरोपी डायरेक्टर के साथ फिल्म ‘मुगल’ में काम करेंगे आमिर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)