advertisement
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास को 2019 के भारतीय सिनेमा और टेलीविजन सीरीज के शीर्ष सितारे के तौर पर आईएमडीबी ने नामित किया गया है. लिस्ट में बॉलीवुड स्टार सलमान खान छठे स्थान पर हैं. आईएमडीबी ने गुरुवार को 2019 के टॉप 10 सितारों के नाम की लिस्ट जारी की. अभिनेत्री दिशा पटानी दूसरे स्थान पर हैं, जिनके बाद ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, सलमान खान, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, रकुलप्रीत सिंह और शोभिता धुलिपाला हैं.
इस बारे में आईएमडीबी प्रो के प्रमुख मैट क्यूमिन ने कहा, "आईएमडीबी की भारतीय शीर्षकों और सेलिब्रिटियों पर आधिकारिक जानकारी बीते कुछ सालों में नाटकीय रूप से बढ़ी है और दुनियाभर के लोग भारतीय सिनेमा, टेलीविजन सीरीज और सितारों के बारे में जानने के लिए आईएमडीबी का रुख करते हैं."
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी काफी खुश हैं. उनके फिटनेस और वेलनेस एप 'शिल्पा शेट्टी एप' ने गूगल प्ले के बेस्ट एप्स फॉर 2019 में 'पर्सनल ग्रोथ' श्रेणी में अवॉर्ड जीता है. शिल्पा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर यह खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की. शिल्पा ने लिखा, "कितना शानदार सम्मान है. हमारे शिल्पाशेट्टी एप को गूगलप्ले के बेस्ट एप्स 2019 के 'पर्सनल ग्रॉथ' श्रेणी में अवॉर्ड मिला है. इस साल के अंत के लिए इससे बेहतर खबर नहीं मिल सकती थी."
शिल्पा ने आगे लिखा, "आप सभी का धन्यवाद, जो आपने एप के प्रति इतना प्यार दिखाया और लगातार सपोर्ट करते रहे. यह वास्तव में मायने रखता है. मैं वादा करती हूं कि आने वाला साल और भी बड़ा शानदार और बेहतर होने वाला है."
हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इसे सबसे बेहतर अनुभव बताया है. बिग बी ने अपना ब्लॉग लिखकर पोस्ट किया, "हिमाचल प्रदेश के मेहमान नवाज लोगों का स्नेह और प्यार जबदस्त रहा है. वे सम्मान करते हैं, मुस्कुराते हैं और गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. वे कई मौकों पर शर्मीले होते हैं. वे कम बोलने वाले होते हैं, मगर हमेशा शानदार स्वागत करते हैं."
उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश और मनाली को बेहतर देखभाल और लगाव के लिए धन्यवाद. यह सबसे ज्यादा आनंद देने वाला अनुभव रहा है."
उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में बिग बी एक जैकेट पहने हुए, काले चश्मे और एक पारंपरिक हिमाचली टोपी में दिखाई दे रहे हैं.
'बिग बॉस' के मौजूदा सीजन में अपने दमदार खेल से दर्शकों को लुभाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की तबीयत ठीक नहीं है. पता चला है कि उन्हें टाइफाइड हो गया है. एक सूत्र के मुताबिक, सिद्धार्थ दवाएं ले रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने का निर्देश दिया गया है. सूत्र ने कहा, "वह उचित देखरेख में हैं. प्रोड्यूसर्स उनके खाने और अन्य सुविधाओं का उचित ध्यान रख रहे हैं."
एक यूजर ने ट्वीट किया, "सिड को सलाम. वह टाइफाइड से पीड़ित है, फिर भी वह उसी ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ खेल रहा है."
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "सिद्धार्थ पिछले कुछ दिनों से टाइफाइड से पीड़ित हैं, लेकिन अभी भी अकेले लड़ रहे हैं. वह इस शो के सबसे मजबूत प्रतियोगी हैं."
अभय देओल और ब्रेंडन फ्रेजर 'लाइन ऑफ डिसेंट' में साथ नजर आएंगे. इससे पहले क्राइम-ड्रामा आधारित इस फिल्म का नाम 'द फील्ड' था. इस फिल्म से लेखक और निर्देशक रोहित कर्ण बत्रा डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में रोनित रॉय, नीरज काबी, प्रेम चोपड़ा, अली हाजी भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, जी5 पर आने वाली इस फिल्म की कहानी माफिया बॉस के तीन बेटों पर आधारित हैं, जो पारिवारिक आपराधिक कारोबार पर नियंत्रण रखने के लिए एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. वहीं इसमें एक अंडरकवर पुलिस की पतन की कहानी भी दिखाई गई है. इस फिल्म में दिल्ली की कहानी दिखाई गई है. फिल्म की शूटिंग हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सलमान के 32 साल छोटी एक्ट्रेस से रोमांस पर क्या बोलीं सोनाक्षी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)