संजय दत्त जल्द ही 'पानीपत' फिल्म में दिखेंगे, जो 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसी के प्रमोशन के सिलसिले में संजय दत्त हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए. इस शो में संजय ने अपनी निजी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए. उन्होंने ये भी बताया कि सजा के दौरान जेल में वो क्या काम किया करते थे और उससे मिले पैसों का उन्होंने क्या किया.
शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसमें संजय, कपिल को ये बताते नजर आ रहे हैं. कपिल ने 'संजू' फिल्म का जिक्र करते हुए संजय दत्त से पूछा कि जेल में काम करने में उन्हें कितना टाइम लगता है, तो एक्टर ने बताया,
‘काफी टाइम लगा, क्योंकि जेल में काम करना जरूरी होती है. उसमें प्वाइंट्स मिलते हैं. अगर सजा कम करनी हो तो काम करना पड़ेगा. मुझे एक पेपर बैग के 10 पैसे मिलते थे.’
संजय दत्त ने बताया काम के बदले मिले पैसे को उन्होंने इकट्ठा किया ताकि राखी पर अपनी बहनों को दे सकूं.
‘पानीपत’ में विलेन बने संजय दत्त
आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सैनन की ‘पानीपत’ इसी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
इस फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. ये लड़ाई 14 जनवरी 1761 को मराठाओं और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई थी.भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है. फिल्म पानीपत में पहली बार संजय दत्त और अर्जुन कपूर एक साथ सिल्वर स्क्रिन पर नजर आने वाले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)