advertisement
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की मेजबानी छोड़ेंगे और उनकी जगह पर फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी. टीवी इंडस्ट्री के सूत्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "सलमान इस शो को छोड़ रहे हैं और फराह खान जनवरी से काम संभालेंगी. सलमान के सेट पर अपना जन्मदिन मनाने की उम्मीद है." एक रिपोर्ट ने बताया गया है कि सलमान स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ रहे हैं. वह 27 दिसंबर को 54 वर्ष के हो जाएंगे.
टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया, "सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी से उबर चुके हैं. वह अब ज्यादा गुस्सा नहीं हो सकते, क्योंकि इससे उनकी नसों को दिक्कत होगी. लेकिन हर हफ्ते, एक या दूसरे प्रतिभागी की वजह से वह गुस्सा हो रहे हैं, जो सलमान की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए यह निश्चित रूप से शो का आखिरी सीजन है, जिसकी वह मेजबानी करेंगे."
सलमान करीब एक दशक से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो का हिस्सा रहे हैं. वह 2011 में 'बिग बॉस' के चौथे सीजन में शामिल हुए थे.
फिल्म निर्माता करण जौहर ने 90 के दशक की बॉलीवुड थीम पार्टी के लिए 'कुछ कुछ होता है' फिल्म के पोस्टर को रीक्रिएट करते हुए राहुल यानी शाहरुख खान के स्टाइल को अपनाया. वहीं शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने रानी मुखर्जी का रोल प्ले किया. करण ने पार्टी में अपने लुक की तस्वीरों को शेयर किया.
हाल ही में करण प्रोड्यूसर बिंद्रापाल अमृत की एक पार्टी में पहुंचे थे. इस पार्टी की थीम 90 के दशक में आई फिल्मों की रखी गई थी. इस पार्टी में करण जौहर ने किसी और फिल्म को नहीं बल्कि साल 1998 में आई अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रीक्रिएट किया. इस फिल्म में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. करण जौहर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपने अभिनेता-पति निक जोनस पर गर्व है और इसी के साथ प्रियंका ने निक की अगली फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' के लिए उन्हें बधाई दी है. चूंकि प्रियंका दिल्ली में अपनी अगली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए वह फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि प्रियंका ने इंस्टाग्राम के जरिए निक के लिए अपने सपोर्ट को जाहिर किया है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास मैसेज में प्रियंका ने निक को अपना 'प्यार' बताया है और फिल्म के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्हें निक पर गर्व है.
प्रियंका ने लिखा, "मेरे प्यार मुझे तुम पर बहुत गर्व है. 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' के लिए बधाई."
फिल्म के प्रीमियर पर निक ने एंटरटेनमेंट टूनाइट को प्रियंका की गैर हाजिरी की वजह बताते हुए कहा, "वह फिलहाल भारत में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, हालांकि उन्हें जलन भी महसूस हो रही है क्योंकि वह जुमांजी से प्यार करती हैं. वह यहां वाकई में आना चाहती थी, लेकिन उन्हें काम आ गया."
बता दें कि 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' जुमांजी फ्रैंचाइजी की अगली कड़ी है. फिल्म में ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, कैरेन गिलान, जैक ब्लैक जैसे कलाकार हैं और एक्वाफीना, डैनी डे विटो और डेनी ग्लोवर इस फिल्म में शामिल नए कलाकार हैं. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 13 दिसंबर को भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में इस फिल्म को रिलीज करेगी.
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इस बात को मानती हैं कि किसी भी फिल्म की किस्मत पर किसी का हाथ नहीं होता है और दर्शक ही इसके अंतिम निर्णायक होते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद किसी भी नई फिल्म की रिलीज से पहले सोनाक्षी को घबराहट होती है. यह पूछे जाने पर कि क्या अब भी उन्हें उसी तरह की घबराहट होती है जैसा कि पहली फिल्म की रिलीज के वक्त हुआ था? सोनाक्षी ने बताया, "आपकी जिंदगी में हर फिल्म का अपना एक अलग सफर होता है, जो बहुत ज्यादा मायने रखती है. हर किसी की तरह मुझे भी फिल्म की रिलीज से पहले डर लगता है."
सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. सोनाक्षी सलमान खान को श्रेय देते हुए कहती हैं कि उन्होंने ही उनमें अभिनय के प्रति उनके रूझान के एहसास को जगाया.
सोनाक्षी ने कहा, "'दबंग' ने मुझे एहसास दिलाया कि वास्तव में मैं क्या चाहती हूं. सलमान के यह कहने तक कि मैं इस फिल्म को कर रही हूं, मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि मैं एक अभिनेत्री बनूंगी, लेकिन सेट पर पहले दिन से ही मैं जान गई कि यही मेरी सही जगह है, तो इस फ्रैंचाइजी में काम करना मेरे लिए घर वापसी जैसा है."
फिल्ममेकर महेश भट्ट एक वेब सीरीज के साथ डिजिटल क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज की कहानी 70 के दशक के एक स्ट्रगलर फिल्म प्रोड्यूसर और एक मशहूर व सफल अभिनेत्री के बीच रिश्ते पर आधारित होगी. इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए महेश भट्ट की विशेष फिल्मस और जियो स्टूडियोज ने आपस में हाथ मिलाया है.
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब महेश किसी बॉलीवुड अभिनेत्री की जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं. साल 2006 में आई उनकी फिल्म 'वो लम्हें..' के बारे में बताया जाता है कि यह जानी-मानी अभिनेत्री परवीन बॉबी की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में शिजोफ्रेनिया से उनके संघर्ष और महेश भट्ट के साथ उनके साथ रिश्ते को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ गूगल की इस लिस्ट में नंबर 1 बनी कबीर सिंह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)