advertisement
रविवार 16 जून को फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपने पापा को एक खास तोहफा दिया है. इस दिन बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपने पिता के नाम पर वेबसाइट लॉन्च की है. इस बात की जानकारी शाहरुख ने ट्वीट कर दी. शाहरुख ने इससे पहले अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर मीर फाउंडेशन बनाया था जो कि महिलाओं की मदद के लिए काम करती है. अब फादर्स डे के मौके पर शाहरुख ने वेबसाइट लॉन्च की है.
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक संस्था जिसे मैंने अपने पिता के नाम पर बनाया था, इसका मकसद ऐसे लोगों को जोड़ना था जो महिलाओं की मदद करे. फादर्स डे से बेहतर कोई भी दिन नहीं है कि मैं इसकी वेबसाइट को दुनिया के बीच लाता.’’
भारत और पाकिस्तान के मैच का क्रेज बॉलीवुड सितारों पर भी नजर आया. कई बॉलीवुड सितारे मैच देखने मैनचेस्टर पहुंचे. गली बॉय रणवीर सिंह, सैफ अली खान और अनुष्का शर्मा टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने वहां पहुंचे. जहां एक ओर रणवीर जोश से भरे दिखे और बीच-बीच में कमेंट्री भी करते दिखे. वहीं अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करती दिखीं.
बता दें कि रणवीर सिंह 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म '83' में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए ग्लासगो में हैं.
एक्टर नील नितिन मुकेश ने फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म से जुड़ी अपने एक्सपीरियंस को एक खूबसूरत यात्रा बताया. नील नितिन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दो साल पहले ये खूबसूरत शुरुआत हुई थी और अब साहो के सेट पर मेरी यात्रा खत्म हो रही है. साहो की पूरी टीम को धन्यवाद.’’
‘साहो’ का डायरेक्शन सुजीत ने किया है. बता दें कि इस फिल्म में ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा जैसे कलाकार काम कर रहे हैं.
21 जून को होने वाले वर्ल्ड म्यूजिक डे के लिए अपारशक्ति खुराना, दर्शन रावल, अकासा, आस्था गिल और अर्जुन कानूनगो ने टीम बना ली हैं. म्यूजिक फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है. एमटीवी बीट्स और वीएच 1 इंडिया फेसबुक की मदद से 24 घंटे का लाइव म्यूजिक बनाने के लिए तैयार हैं.
फिल्म रॉकेटी की शूटिंग शुरू कर रहे आर माधवन 17 साल बाद एक बार फिर से सिमरन बग्गा के साथ काम करते नजर आएंगे. साल 2002 में मणी रतनम की फिल्म 'कन्नथिल मुथामित्तल' के बाद ये दोनों कलाकार एक बार फिर से साथ में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. 2002 में आई फिल्म में लोगों ने इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया था.
माधवन ने ट्वीट किया, ‘‘थीरू और इंदिरा अब मिस्टर और मिसेज नंबी नरायण बनने जा रहे हैं’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)