Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान ने हथियार पर नहीं दिया था झूठा शपथ पत्र? क्या है पूरा केस

सलमान ने हथियार पर नहीं दिया था झूठा शपथ पत्र? क्या है पूरा केस

सलमान के खिलाफ काले हिरण के शिकार मामले में 3 केस और आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज किया था.

क्विंट हिंदी
कुंजी
Updated:
फिर मुश्किल में घिर सकते हैं सलमान
i
फिर मुश्किल में घिर सकते हैं सलमान
(फोटो:Liju Joseph/ The Quint)

advertisement

फिल्म एक्टर सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सीजेएम ग्रामीण जज अंकित ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सलमान पर अपने हथियार के लिए झूठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप लगाया गया था.

1998 का है मामला(फोटो: ट्विटर)

क्या था मामला?

1998 में जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान के खिलाफ काले हिरण के शिकार मामले में 3 केस और आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज किया था. हालांकि आर्म्स एक्ट में सलमान को पिछले साल बरी कर दिया गया था. सुनवाई के दौरान सलमान को अपना लाइसेंस कोर्ट में जमा करना करना था.

सलमान को सजा भी हो चुकी है.(Photo: Reuters)

सलमान के शपथ पत्र में क्या कहा गया?

सलमान खान की तरफ से कोर्ट में शपथ पत्र देकर ये बताया गया कि हथियार का लाइसेंस खो गया है. लेकिन ऐसी खबर है कि सलमान के लाइसेंस को लाइसेंस नवीनीकरण के लिए दिया हुआ था.

सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे 1998 में राजस्थान के जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे. (फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सलमान के आरोप पत्र को झूठा बताया

सलमान पर कोर्ट को झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप है. उन पर बजरंगी भाईजान फिल्म की शूटिंग के दौरान कोर्ट में झूठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप है.

12 अक्टूबर, 1998 को बिश्नोई समाज की शिकायत पर सलमान खान को हिरासत में लिया गया. (फोटो: एपी)

क्या था काला हिरण शिकार मामला?

सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे 1998 में राजस्थान के जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे. आरोप है कि उसी दौरान 26 सितंबर से लेकर 1-2 अक्टूबर की आधी रात को सलमान खान और उनके साथियों ने 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) का शिकार किया था.

2 अक्टूबर, 1998 को इस मामले में बिश्नोई समाज ने पुलिस थाने में सलमान खान समेत सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

1998 का है काला हिरण शिकार मामला(फोटो: क्विंट)

12 अक्टूबर को हिरासत में लिए गए थे सलमान

12 अक्टूबर, 1998 को बिश्नोई समाज की शिकायत पर सलमान खान को हिरासत में लिया गया. उनके पास से 2 हथियार बरामद हुए. उन दोनों हथियारों के लाइसेंस की मियाद खत्म हो चुकी थी. इसलिए सलमान और उनके साथियों पर कुल 4 मुकदमे दर्ज हुए. 3 मामले हिरणों के शिकार के दर्ज हुए. चौथा केस आर्म्स एक्ट के तहत बिना लाइसेंस के हथियार रखने का. गिरफ्तारी के 5 दिन बाद सलमान को जमानत मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jun 2019,11:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT