Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस साल 100 करोड़ी फिल्में तो और भी आईं, लेकिन ‘केसरी’ जैसी नहीं

इस साल 100 करोड़ी फिल्में तो और भी आईं, लेकिन ‘केसरी’ जैसी नहीं

‘केसरी’ सबसे जल्दी 100 करोड़ी क्लब का हिस्सा बनी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘केसरी’ सबसे जल्दी 100 करोड़ी क्लब का हिस्सा बनी
i
‘केसरी’ सबसे जल्दी 100 करोड़ी क्लब का हिस्सा बनी
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी है. होली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म केवल 7 दिनों में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है.

इंडिया में 3600 और विदेशों में 600 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत ही धमाकेदार रही थी. 21.50 करोड़ की ओपनिंग के साथ 'केसरी' साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई थी. अब ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे पहले 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म ने अपने दूसरे दिन 16.75 करोड़, तीसरे दिन 18.75 और चौथे दिन 21.51 करोड़ रुपये कमाए थे. वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 78.07 करोड़ रुपये था.

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' 'सारागढ़ी के युद्ध' पर आधारित है. इस ऐतिहासिक जंग में 21 सिख सैनिकों वाली सेना की एक टुकड़ी ने 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्मों से मारी बाजी

‘गली बॉय’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने भी किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार(फोटो: ट्विटर)

किस फिल्म ने कितने दिन में कमाए 100 करोड़?

  • उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक - 10 दिन
  • टोटल धमाल - 9 दिन
  • गली बॉय - 8 दिन
  • केसरी - 7 दिन

विकी कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ अभी तक 2019 की सबसे सक्सेसफुल फिल्म है, लेकिन फिर भी इसे 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने में 10 दिनों का टाइम लग गया था.

2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी इस फिल्म की कमाई अब तक 243.77 करोड़ पहुंच गई है.

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ की कमाई भी 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. हालांकि इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा 8 दिनों में पार किया. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कुल कमाई 139.38 करोड़ रही.

अजय देवदन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने 9 दिनों में 100 करोड़ कमाए. इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 150.76 करोड़ का रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT