Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कपिल देव की रील पत्नी दीपिका पादुकोण, ‘83’ का फर्स्ट लुक आया सामने

कपिल देव की रील पत्नी दीपिका पादुकोण, ‘83’ का फर्स्ट लुक आया सामने

फिल्म ‘83’ में दीपिका पादुकोण का लुक रिलीज हो गया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
फिल्म ‘83’ में दीपिका पादुकोण का लुक रिलीज हो गया है.
i
फिल्म ‘83’ में दीपिका पादुकोण का लुक रिलीज हो गया है.
फोटो:Twitter 

advertisement

फिल्म '83' में दीपिका पादुकोण का लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में कपिल देव बने रणवीर सिंह का लुक पहले ही सामने आ चुका है.

दीपिका ने अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीर में दीपिका शॉर्ट हेयर, हाईनेक टॉप में रणवीर सिंह का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं. अपने रोल के बारे में बताते हुए दीपिका ने लिखा.

खेल के इतिहास से सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक फिल्म में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्से को निभाना सम्मान की बात है. पति की प्रोफेशनल और पर्सनल सफलता में पत्नी कितनी अहम भूमिका निभाती है ये मैंने अपनी मां से सीखा है. फिल्म 83 हर महिला को समर्पित है जो अपने पति के सपने को अपने सपनों से पहले रखती है.”
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘83’ में दिखाई देगी. यह दोनों की साथ में चौथी फिल्म होगी. कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को दीपिका को-प्रोड्यूस कर रही हैं. भारत की 1983 वर्ल्ड कप जीत पर आधारित ये फिल्म मुख्य रूप से कपिल देव की कहानी पर केंद्रित होगी.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘83’ में दिखाई देगी(फोटो : दीपिका पादुकोण फैनक्लब)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कपिल के किरदार में ढलने के लिए रणवीर सिंह 10 दिन तक दिल्ली में कपिल देव के घर में ही रहे थे. यही नहीं, दिल्ली जाने से पहले रणवीर सिंह ने कपिल देव से धर्मशाला में उनसे क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली थी.

भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर बेस्ड फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान करेंगे और इसे फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी. ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में आएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Feb 2020,11:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT