ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी के बाद दीपिका पहली बार बनेंगी रणवीर की ऑन-स्क्रीन पत्नी

यह रणवीर और दीपिका की साथ में चौथी फिल्म होगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. यह दोनों की साथ में चौथी फिल्म होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका को कबीर खान की अगली फिल्म '83 के लिए फाइनल कर दिया गया है. वो इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी करेंगीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत की 1983 वर्ल्ड कप जीत पर आधारित ये फिल्म मुख्य रूप से कपिल देव की कहानी पर केंद्रित होगी. फिल्म में रणवीर, कपिल देव के रोल में नजर आएंगे. हो सकता है आपको लगे कि दीपिका का इस फिल्म में सिर्फ कैमियो हो. लेकिन खबर के मुताबिक ऐसा नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो दीपिका कपिल देव की बीवी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी.
यह रणवीर और दीपिका की साथ में चौथी फिल्म होगी

फिल्म में कहानी कुछ इस तरह है कि भारत के विकेट्स गिरने के बाद रोमी भाटिया स्टेडियम से चलीं गयीं थीं. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि भारत वर्ल्ड कप जीतने के कगार पर है, तो वो दोबारा स्टेडियम चलीं आयीं थीं. फिल्म में पति-पत्नी का रिश्ता और उनकी प्रेम कहानी भी मुख्य रूप से दिखाई जाएगी.

वहीं दीपिका इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी करेंगी. दीपिका ने जब '83 की कहानी सुनी, तो उन्हें इतनी ज्यादा पसंद आयी की उन्होंने कबीर खान से कहा कि वो भी फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहतीं हैं. मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' के बाद यह दूसरी फिल्म होगी जिसे दीपिका को-प्रोड्यूस करेंगी.

ये भी पढ़ें- तस्वीरों में-कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय का खूबसूरत सफर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×