Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आखिर ‘ठग्स..’ के साथ चीन में क्‍यों नहीं चला आमिर का जादू

आखिर ‘ठग्स..’ के साथ चीन में क्‍यों नहीं चला आमिर का जादू

चीन में बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आमिर खान इस बार वहां भी फ्लॉप रहे.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
चीन में रिकॉर्ड बनाने वाले आमिर इस बार फ्लॉप रहे
i
चीन में रिकॉर्ड बनाने वाले आमिर इस बार फ्लॉप रहे
(फोटो: YouTube Screen Grab)

advertisement

देश में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' चीन में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. आमिर चीन में बड़ा नाम हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म तीन दिन में इतनी कमाई भी नहीं कर पाई, जितनी उसने भारत में पहले दिन की थी.

चीनी बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान बड़ा नाम हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इस बार सहारा नहीं मिला. भारत के करीब एक महीने बाद चीन में रिलीज हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल नहीं मचा पाई.

उम्मीद थी कि फिल्म चीन में भारत से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, लेकिन 28 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन केवल 10.67 करोड़ रुपये की कमाई की.

चीन के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ देने वाले आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ये हश्र शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने चीन में तीन दिनों में कुल 32.83 करोड़ की कमाई की. चीन में उनकी पिछली फिल्मों से तुलना की जाए तो 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार', दोनों ही चीन में जबरदस्त हिट रही थीं. कम बजट की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने इंडिया में जहां सिर्फ 64 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं चीन में इस फिल्म ने 860 करोड़ रुपये कमाए थे.

‘दंगल’ ने 1400 करोड़ तो ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने कमाए थे 860 करोड़(फोटो: द क्विंट)

कुश्ती पर बनी उनकी फिल्म 'दंगल' ने तो जैसे चीन में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 'दंगल' ने चीन में पहले वीकेंड 97 करोड़ का बिजनेस किया था और फिल्म की कुल कमाई 1400 करोड़ रुपये थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछली फिल्में हिट तो ‘ठग्स...’ क्यों हुई फ्लॉप?

तो ऐसा क्या हुआ कि चीन में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने वाले आमिर खान इस बार वहां फ्लॉप हो गए. चीन में आमिर की पिछली दोनों फिल्में, 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' में एक सोशल मैसेज था. दोनों फिल्में महिला सशक्तिकरण पर बनी थीं और दोनों ही महिलाओं की एक दशा को बयां करती थीं. 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' के चीन में हिट होने और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने का यही कारण है.

कुल 335 करोड़ के बजट से बनी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉलीवुड की मेगा बजट फिल्मों में से एक है. आमिर खान और फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज होते ही फिल्म के जो रिव्यू वायरल हुए उसने हकीकत ऑडियंस के सामने लाकर रख दी.

आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटीराना कैफ जैसे बड़े नामों के कारण फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये तो कमा लिए, लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म का कलेक्शन डाउन होने लगा.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन' की सस्ती कॉपी भी कहा गया. कमजोर स्टोरी और खराब वीएफएक्स न फिल्म को इंडिया में बचा पाए और न ही चीन में.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Dec 2018,05:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT