Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आरे कॉलोनी: पेड़ कटने के खिलाफ फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा

आरे कॉलोनी: पेड़ कटने के खिलाफ फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा

बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरे कॉलोनी को वन क्षेत्र घोषित से किया इनकार

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
आरे कॉलोनी में पेड़ कटने के खिलाफ उतरे बॉलीवुड सितारे
i
आरे कॉलोनी में पेड़ कटने के खिलाफ उतरे बॉलीवुड सितारे
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ कटने के खिलाफ कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. बता दें कि 4 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरे कॉलोनी को वन क्षेत्र घोषित करने और वहां पेड़ों की कटाई संबंधी बीएमसी का एक फैसला रद्द करने से इनकार कर दिया था. बीएमसी ने हरित क्षेत्र में मेट्रो कार शेड के लिए 2,600 पेड़ों को काटने की मंजूरी दी थी.

बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद 4 अक्टूबर की रात से पेड़ कटने के खिलाफ काफी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है. इस बीच सोशल मीडिया पर आरे कॉलोनी में पेड़ कटने के कई वीडियो भी शेयर किए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेड़ कटने के खिलाफ दिखा सेलिब्रिटीज का गुस्सा

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्विट पर लिखा, ''रात में 400 पेड़ कट गए. इस संहार को रोकने के लिए लोग एक साथ आए. क्या आपको नहीं दिखता कि ये लोग प्यार से एकजुट हुए? प्रकृति के लिए प्यार. हमारे बच्चों और हमारे भविष्य के लिए प्यार.''

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा, ''फिलहाल रात के अंधेरे में आरे फॉरेस्ट की हत्या की जा रही है. नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस, कृपया ऐसा मत करिए.''

एक्टर फरहान अख्तर ने लिखा कि जो लोग रात में पेड़ काट रहे हैं, उन्हें भी पता है कि ऐसा करना गलत है.

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है.

एक्ट्रेस रिचा चड्डा ने पूछा है, ''रात में पेड़ क्यों काटे जा रहे हैं? इस मेट्रो कार शेड से कौन धनी हो रहा है?''

आरे फॉरेस्ट में मेट्रो-रेल प्रोजेक्ट साइट के पास वाले इलाके में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने 5 अक्टूबर को बताया कि आरे कॉलोनी में पेड़ कटने के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Oct 2019,01:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT