Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बॉलीवुड में पुलवामा को कैश करने की होड़,फिल्म के टाइटल हो रहे बुक

बॉलीवुड में पुलवामा को कैश करने की होड़,फिल्म के टाइटल हो रहे बुक

बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक से जुड़े टाइटल को रजिस्टर करा रहे हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक से जुड़े टाइटल को रजिस्टर करा रहे हैं
i
बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक से जुड़े टाइटल को रजिस्टर करा रहे हैं
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

advertisement

साल 2016 में हुए उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी विकी कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक दो महीने में ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म की सक्सेस के बाद अब हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इसे दोहराना चाहता है.

तभी तो पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बॉलीवुड के प्रोड्यूसरों में 'देशभक्त' टाइटल को रजिस्टर कराने की होड़ शुरू हो गई है.

इतना ही नहीं, प्रोड्यूसर विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्तमान के नाम पर भी टाइटल को रजिस्टर करा लेना चाहते हैं, जिन्हें पाकिस्तान ने 28 फरवरी को रिहा करने का ऐलान किया है.

हफिंग्टनपोस्ट इंडिया की खबर के मुताबिक, देश में हुई हालिया घटनाओं के बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के पास 'देशभक्त' टाइटल बुक कराने के लिए एप्लीकेशन की बाढ़ आ गई है. ये टाइटल पुलवामा में हुए आतंकी हमले, बालाकोट में आईएएफ की एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से जुड़े हुए हैं.

जिस तरह के टाइटल बुक कराए जा रहे हैं, उनमें हैं- ‘पुलवामा: द डेडली अटैक’, ‘पुलवामा अटैक वर्सेस सर्जिकल स्ट्राइक्स 2.0’, ‘बालाकोट’, ‘सर्जिकल स्ट्राइक 2.0’, ‘अभिनंदन’, ‘विंग कमांडर अभिनंदन’.

रिपोर्ट में एसोसिएशन के एक सूत्र ने दावा किया कि विक्रम मल्होत्रा के अबुनदंतिया एटंरटेनमेंट और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक से जुड़े टाइटल रजिस्टर कराने के लिए एप्लीकेशन डाली है.

टाइटल रजिस्टर कराने के लिए प्रोडक्शन हाउस को 250 रुपये और 18 पर्सेंट जीएसटी के साथ अपना टाइटल और उसके कुछ विकल्पों को सबमिट करना होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

26 फरवरी को सबसे ज्यादा भीड़

26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन एसोसिएशन के ऑफिस में इस तरह के देशभक्त टाइटल बुक कराने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ थी.

कम से कम पांच प्रोडक्शन हाउस के लोग उन फिल्मों के टाइटल को रजिस्टर कराने पहुंचे थे, जिन्हें वो भविष्य में बनाने की प्लानिंग करते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT