advertisement
Adipurush: हिंदू एपिक रामायाण के उपर बनी डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी. रिलीज के दिन, 16 जून को भी फिल्म कई विवादों में घिरती दिखी. वैसे इस फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट में जनहित याचिका भी दखिल हो चुकी है. हालांकि, अब फिल्म के कुछ डॉयलॉग्स बदलने की बात कही जा रही है, इसकी जानकारी फिल्म के डॉयलॉग लिखने वाले गीतकार मनोज मुंतशिर ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.
चलिए आपको यहां फिल्म से जुड़े अब तक के विवाद एक-एक कर बताते हैं.
राइट विंग संगठन हिंदू सेना ने इस फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) डाली है. हाइकोर्ट में दाखिल PIL में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशनु गुप्ता ने आरोप लगाया है कि यह फिल्म भगवान, धार्मिक करेक्टर्स और हिंदू धर्म को बदनाम करने की उद्देश्य से बनी हैं.
PIL में कोर्ट से आपत्तिजनक सीन हटाने व फिल्म के सर्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है.
गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि फिल्म महर्षि वाल्मीकि और संत तुलसीदास की रामायाण में दर्शाए गए भगवान/पात्रो से भी भटक गई हैं.
प्रभास के फैंस के एक ग्रुप ने फिल्म को लेकर नाराजगी जताने पर एक दर्शक की पिटाई कर दी.
ट्विटर पर शेयर की गई घटना की वीडियो में दिख रहा है कि जब एक मल्टीप्लेक्स के बाहर तेलुगु समाचार आउटलेट को एक व्यक्ति ने आदिपुरुष पर नेगेटिव रिव्यु दिया तो प्रभास के फैंस भड़क उठे.
क्लिप में व्यक्ति फिल्म में एक्टिंग और VFX पर अपनी राय दे रहा था. उसकी राय प्रभास के एक फैन को पसंद नहीं आई और वो उसको गाली और धमकी देने लगा. इसके बाद हालात तब और बिगड़ गए जब प्रभास के फैंस के एक ग्रुप ने उस व्यक्ति को जमकर पीट दिया.
फिल्म रिलीज से पहले ही फिल्म निर्माताओं ने भगवान हनुमान को सम्मान देने के लिए हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रखने की बात की थी. हालांकि अनजाने में एक दर्शक भगवान हनुमान के लिए रिजर्व सीट पर बैठ गया. इसके बाद हॉल में मौजूद कुछ लोगों ने उसके साथ हाथापाई की और गाली-गलौज की.
एक यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया
आदिपुरुष की स्क्रीनिंग में तकनीकी खराबी के कारण एक थिएटर में फिल्म देरी से शुरू हुई. इसके बाद थिएटर में तोड़फोड़ करने के आरोप में साइबराबाद की रामचंद्रपुरम पुलिस ने तीन नाबालिग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने एशियन ज्योति थिएटर में सुबह 8:30 बजे के शो के लिए टिकट लिए थे. हालांकि तकनीकी दिक्कत के चलते फिल्म सुबह 9:15 बजे तक शुरू हो पाई. इस देरी के चलते दो लोगों ने हंगामा किया और थिएटर में तोड़फोड़ करने के कोशिश की.
सोशल मीडिया पर डाली गई एक वीडियो में लड़कों को थिएटर के अंदर खाने के स्टॉलों में तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है. पुलिस ने वीडियो की मदद से घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की और फिल्म के बीच में ही उन्हें पकड़ लिया.
फिल्म के विवाद डॉयलॉग्स के बाद अब खबर है कि इसके कुछ डॉयलॉग्स बदले जाएंगे. इसकी जानकारी खुद फिल्म के गीतकार और डॉयलॉग्स राइटर मनोज मुंतशिर ने दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि "मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)