Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 एक्‍ट्रेस का आरोप, ‘विकास बहल ने जबरन चूमने की कोशिश की थी’

एक्‍ट्रेस का आरोप, ‘विकास बहल ने जबरन चूमने की कोशिश की थी’

इससे पहले फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व एम्प्लॉई ने भी विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
इससे पहले फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व एम्प्लॉई ने भी विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 
i
इससे पहले फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व एम्प्लॉई ने भी विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

देश में #MeToo कैंपेन का असर गहराता जा रहा है. फिल्म डायरेक्टर विकास बहल पर एक के बाद एक आरोप लगते जा रहे हैं. फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व एम्प्लॉई और कंगना रनौत के बाद अब इसी कड़ी में एक और अभिनेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विकास ने एक बार उन्हें जबरन चूमने की कोशिश की थी.

इस बीच ऋतिक रोशन ने भी विकास के खिलाफ लग रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म 'सुपर 30' के प्रोड्यूसर्स से गुजारिश की है कि जरूरत पड़ने पर विकास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. फिल्म को विकास डायरेक्ट कर रहे हैं, और ऋतिक इसमें लीड किरदार निभा रहे हैं.

अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर इस एक्ट्रेस ने मिस मालिनी डॉट कॉम को दिए एक बयान में कहा:

“विकास बहल हमेशा से धूर्त किस्म के रहे हैं, इसी वजह से मैं कभी अकेले उसके साथ कहीं नहीं गई. एक दिन वो एक पार्टी कर रहा था, मुझे पता था कि वहां बहुत से लोग जा रहे थे. इसलिए मुझे लगा कि वहां जाना सुरक्षित होगा. लेकिन पार्टी में वो वाकई में नशे में था (या होने का नाटक किया), उसने जबरन मुझे होठों पर किस करने की कोशिश की. मैंने उसे धक्का दिया और तुरंत वहां से निकल गई. और उसने ऐसा दिखाया कि जैसे उसने मुझे वहां से जाते हुए देखा ही नहीं. इस पार्टी में कम से कम 20 लोग और थे. मैं वहां से निकलकर अपने बॉयफ्रेंड के घर गई, क्योंकि मुझे बहुत घृणा हो रही थी. लेकिन वो मुझे टेक्स्ट मैसेज भेजते हुए कहता रहा, ‘तुम क्यों चली गई, मैं तुम्हें घर छोड़ सकता था’.”

पहले विकास के पार्टनरशिप के प्रोडक्शन हाउस 'फैंटम फिल्म्स' की एक पूर्व एम्प्लॉई ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया. फिर कंगना रनौत ने भी उस महिला का समर्थन करते हुए विकास के साथ अपने उन अनुभवों को साझा किया, जिसमें उन्होंने कंगना के साथ अलग-अलग मौकों पर यौन दुर्व्यवहार किया था.

आरोपों की वजह से खत्म हुई फैंटम फिल्म्स

हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स के बंद होने का ऐलान किया. इस कंपनी में विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंतेना भी पार्टनर थे. विकास के खिलाफ फैंटम फिल्म्स के पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, जो कंपनी के पतन की वजहों में से एक था.
हफपोस्ट की रिपोर्ट में महिला ने बताया है कि घटना फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ के शूटिंग के वक्त की है. एक रात पार्टी के बाद बहल उन्हें छोड़ने गए, जहां वे शराब के नशे का बहाना बनाकर रुक गए. महिला का आरोप है कि इस बीच बहल ने अश्लील हरकत की और उनके सामने मास्टरबेट किया.

महिला ने अलग-अलग वक्त में बहल की शिकायत अनुराग कश्यप से लेकर दूसरे पार्टनर्स से भी की. इस बीच 2017 जनवरी में महिला ने तंग आकर कंपनी छोड़ दी. इसके बाद महिला ने मीडिया से मिलकर अब मामले का खुलासा किया है.

इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए अनुराग कश्यप ने रविवार को ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा.

एक साल पहले हॉलीवुड में शुरू होने वाले #MeToo कैंपेन ने अब भारत में जोर पकड़ लिया है. बेस्ट सेलिंग ऑथर्स से लेकर फिल्म निर्माताओं और वरिष्ठ मीडिया संपादकों और दूसरी इंडस्ट्रीज के बड़े नामों पर आरोपों की उंगलियां उठ रही हैं और सार्वजानिक मंचों पर उन्हें शर्मिन्दा होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें - विकास बहल मुझसे कैजुअल सेक्‍स की बातें करते थे: कंगना रनौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Oct 2018,06:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT