ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास बहल मुझसे कैजुअल सेक्‍स की बातें करते थे: कंगना रनौत

क्वीन के निर्देशक विकास बहल पर एक महिला ने लगाया है यौन उत्पीड़न का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

निर्देशक विकास बहल की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस फैंटम में काम करने वाली एक महिला के बाद कंगना रनौत ने भी उनके व्‍यवहार पर सवाल खड़े किए हैं.

‘क्वीन’ में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब भी वे पब्लिक में मिलने पर गले लगते, तो अपना चेहरा मेरी गर्दन के पास ले जाते. वह मुझे कसकर पकड़े रहते. बालों को सूंघते और कहते कि मुझे इनकी खुशबू बहुत पसंद है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2014 में हम ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान वे मुझसे अपनी पत्नी के साथ किए गए कैजुअल सेक्स की बातें करते थे. मैं किसी को जज नहीं कर रही हूं. लेकिन ये सब उनके लिए लत बन चुका था.
- कंगना रनौत

कंगना ने आगे कहा कि बहल रोज पार्टी करते थे और उन्हें जल्दी सो जाने के साथ-साथ कूल न होने के लिए शर्मिंदा करते थे.

कंगना ने आरोप लगाने वाली लड़की का समर्थन किया

कंगना के मुताबिक, ‘विकास बहल के साथ कुछ गलत है. लड़की ने बहुत पहले लोगों से मदद मांगी थी, लेकिन उसकी कहानी मार दी गई.’

कंगना का कहना है कि उन्होंने एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान लड़की की बात को उठाया था. उन्हें लगा कि उनके बात करने से कुछ होगा, लेकिन बात दब गई.

कंगना की मानें, तो इस दौरान उनकी विकास बहल से एक स्क्रिप्ट पर बात चल रही थी. पर जब उन्होंने लड़की का समर्थन किया, तो बहल ने उनसे बात करना बंद कर दिया. कंगना ने भी फिर उनसे बात करने की कोशिश नहीं की.

क्या है मामला

विकास बहल पर फैंटम कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हफपोस्ट की रिपोर्ट में महिला ने बताया है कि घटना फिल्म ‘बांबे वेल्वेट’ के वक्त की है. एक रात पार्टी के बाद बहल उन्हें छोड़ने गए, जहां वे शराब के नशे का बहाना बनाकर रुक गए. महिला का आरोप है कि इस बीच बहल ने अश्लील हरकत की और उनके सामने मास्टरबेट किया.

महिला ने अलग-अलग वक्त में बहल की शिकायत अनुराग कश्यप से लेकर दूसरे पार्टनर्स से भी की. इस बीच 2017 जनवरी में महिला ने तंग आकर कंपनी छोड़ दी. इसके बाद महिला ने मीडिया से मिलकर अब मामले का खुलासा किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×